Fact Check : फर्जी दावे के नाम पर वीडियो गेम की क्लिपिंग वायरल
- By: Ashish Maharishi
- Published: Feb 27, 2019 at 11:41 AM
- Updated: Aug 30, 2020 at 08:21 PM
नई दिल्ली (विश्वास टीम)। भारत की ओर से की गई एयर स्ट्राइक के बाद जहां देश में जश्न का माहौल है, वहीं दूसरी ओर इंटरनेट पर कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो हवाले हमले का फर्जी वीडियो फैला रहे हैं। फेसबुक और ट्विटर पर फैल रहे ऐसे वीडियो के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान में घुसकर की गई एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक का है, जबकि हमारी जांच में पता चला कि एयर स्ट्राइक का अब तक कोई वीडियो सार्वजनिक नहीं हुआ है। इसके नाम पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह फेक है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
सबसे पहले बात करते हैं वायरल पोस्ट की। NAMO India (@Tribhovandaskamliya) नाम के फेसबुक पेज पर 26 फरवरी को दोपहर 12:22 बजे अपलोड किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया है कि मोदी है तो मुमकिन है..ये बात सही ठहरी। पहली बार पाकिस्तान में घुसकर एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक..21 मिनट में 300 आंतकी खल्लास! दिल से सलाम… Congratulations
इस वीडियो को अब तक सात लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि शेयर करने वालों की संख्या 31 हजार से ज्यादा है। इसी तरह इस पर अब तक 2.7 हजार कमेंट आ चुके हैं।
पड़ताल
सबसे पहले हमने InVID की मदद से वीडियो के कई फ्रेम्स लिए। इसके बाद जब कई फ्रेम्स को गूगल रिवर्स इमेज में सर्च किया तो तब जाकर हमें यूट्यूब के कई लिंक मिले। इन वीडियो को देखने के बाद एक वीडियो में हमें वही फुटेज दिखा, जो वायरल हो रहा था। लेकिन यह फुटेज किसी सर्जिकल स्ट्राइक का नहीं, बल्कि ‘Arma 2’ गेम का था।
Double Doppler नाम के यूट्यूब चैनल पर 9 जुलाई 2015 को अपलोड इस वीडियो में सबकुछ ऐसा ही था, जैसा फर्जी वीडियो में था।
इसके बाद हमने stalkscan.com की मदद ली। NAMO India फेसबुक पेज को करीब चार लाख लोगों को फॉलो करते हैं। 23 नवंबर 2013 को बनाए गए इस पेज पर पर पॉलिटिक्स से जुड़ी पोस्ट ज्यादा अपलोड होती हैं।
निष्कर्ष : हमारी पड़ताल में पता चला कि जिस वीडियो को पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना के हमले का बताकर वायरल किया जा रहा है, वह फर्जी है। दरअसल यह एक वीडियो गेम की क्लिपिंग है।
पूरा सच जानें…
सब को बताएं सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।
- Claim Review : एयरफोर्स की सर्जिकल स्ट्राइक का असली वीडियो
- Claimed By : Namo India FB page
- Fact Check : झूठ