Fact Check: महिला दिवस के उपहार के रूप में एडिडास नहीं बाँट रहा है मुफ्त जूते, वायरल दावा फर्जी है
वायरल पोस्ट फर्जी है। एडिडास महिला दिवस के उपहार के रूप में मुफ्त जूते नहीं दे रहा है।
- By: Abbinaya Kuzhanthaivel
- Published: Mar 8, 2021 at 11:07 AM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज़)। एक लिंक के साथ एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एडिडास महिला दिवस के उपहार के रूप में 1 मिलियन जोड़ी मुफ्त जूते दे रहा है।
Vishvas News की जांच में दावा फर्जी निकला। एडिडास ने इन दावों को फर्जी बताते हुए इनका खंडन किया है।
क्या हो रहा है वायरल
एक लिंक के साथ वायरल हो रही पोस्ट में लिखा है कि एडिडास कंपनी महिला दिवस के उपहार के रूप में 1 मिलियन जोड़ी जूते दे रही है। कई यूजर्स ने इस लिंक को ट्वीट कर इसकी सत्यता पर संदेह जताया है।
हमें फेसबुक पर भी यह दावा मिला।
पड़ताल
इस लिंक पर क्लिक करने पर एक लकी ड्रॉ का पेज खुलता है, जहां उपयोगकर्ता को 9 बॉक्सों में से एक बॉक्स पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है। बॉक्स पर क्लिक करने पर, एक पॉप अप आता है और बधाई मैसेज आता है। मैसेज में कहा जाता है कि यूजर को 5-7 दिनों के भीतर यह जूते भेजे जाएंगे। यहाँ आगे इस मैसेज को 5 ग्रुप्स या 20 दोस्तों के साथ शेयर करने को कहा जाता है।
युआरएल देखने से ही पता चलता है कि यह वेबसाइट आधिकारिक एडिडास वेबसाइट नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कंपनी एडिडास ने वॉच अस मूव – एक अभियान शुरू किया है, जो महिलावाद और उनके आंदोलन की स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए एक अभियान है। पर हमें कहीं भी ऐसा कोई प्रामाणिक स्रोत नहीं मिला, जहां कोई ऐसी खबर हो जो एडिडास द्वारा मुफ्त जूते बांटने की पोस्ट की पुष्टि करता हो।
विश्वास न्यूज़ ने सत्यापन के लिए ईमेल के माध्यम से एडिडास से संपर्क किया। एडिडास ने मेल का जवाब देते हुए कहा, “हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि हम इस तरह की पेशकश नहीं कर रहे हैं, इसलिए कृपया इस वायरल मैसेज पर यकीन न करें।”
निष्कर्ष: वायरल पोस्ट फर्जी है। एडिडास महिला दिवस के उपहार के रूप में मुफ्त जूते नहीं दे रहा है।
- Claim Review : Adidas giving free shoes
- Claimed By : Asmae Asmae Nour
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...