विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। आमिर खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया पर आमिर खान के नाम से एक बयान वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि “आमिर खान ने कहा है अगर लाल सिंह चड्ढा मूवी फ्लॉप हुई तो वह भारत में नहीं रहेंगे”। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। आमिर खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
फेसबुक यूजर ‘Mukesh Sharma Fans Club‘ (आर्काइव लिंक) ने 13 अगस्त को वायरल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “आमिर खान ने कहा है अगर लाल सिंह चड्ढा मूवी फ्लॉप हुई तो वह भारत में नहीं रहेंगे। कौन कौन चाहता है कि आमिर जल्द भारत छोड़े ?”
कई पोस्ट्स में इसी टेक्स्ट का एक स्क्रीनशॉट है जिसे कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ट्वीट का बताते हुए शेयर किया जा रहा है।
वायरल पोस्ट की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इसे गूगल पर सर्च किया। हमें हाल फिलहाल में आमिर खान का ऐसा कोई बयान नहीं मिला।
इस बारे में हमने मुंबई में एंटरटेनमेंट के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से बात की। उन्होंने आमिर खान की टीम के हवाले से कन्फर्म किया कि वायरल दावा फर्जी है और आमिर खान ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
आपको बता दें कि आमिर खान ने साल 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान देश में बढ़ते असहिष्णुता पर चिंता जताते हुए कहा था कि “मैं जब किरण के साथ घर पर बात करता हूं तो वह कहती हैं कि ‘क्या हमें भारत से बाहर चले जाना चाहिए?” इस बयान ने बाद में काफी तूल पकड़ा था और इसे लेकर आज तक कई लोग उनकी आलोचना करते हैं। वहीँ इस बयान पर कई पोलिटिकल पार्टिओं ने उनका समर्थन भी किया था।
इसी टेक्स्ट का एक स्क्रीनशॉट भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है जिसे कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के ट्वीट का बताते हुए शेयर किया जा रहा है। आपको बता दें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है। उनके नाम से बने अकाउंट फर्जी है। इस विषय में ज़्यादा पुष्टि के लिए विश्वास यह फैक्ट चेक पढ़ें।
वीडियो को भ्रामक दावे के साथ वायरल करने वाले फेसबुक यूजर ‘Mukesh Sharma Fans Club‘ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इस पेज के फेसबुक पर 51,276 फ़ॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। आमिर खान ने बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।