Fact Check: पत्नी की हत्या कबूल करते हुए व्यक्ति का वीडियो सांप्रदायिक दावे से वायरल, आरोपी-पीड़िता एक ही समुदाय से
बिहार के समस्तीपुर जिले में पति के पत्नी की हत्या करने के मामले को मुस्लिम पति के हिंदू पत्नी की हत्या के गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। आरोपी का नाम महबूब आलम है, जिसे अपनी पत्नी यास्मीन खान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
- By: Abhishek Parashar
- Published: May 5, 2023 at 04:28 PM
- Updated: May 5, 2023 at 04:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कथित ‘लव जिहाद ‘ के दावे के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अपनी पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह युवक मुस्लिम है, जिसने अपनी पत्नी की इसलिए हत्या कर डाली, क्योंकि वह हिंदू थी।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया, जिसे सांप्रदायिक रंग देकर भड़काऊ दावे के साथ वायरल किया जा रहा है। वायरल वीडियो बिहार के समस्तीपुर जिले में हुई घटना का है, जिसके आरोपी और पीड़ित दोनों ही मुस्लिम हैं, जिसे मुस्लिम पति और हिंदू पत्नी के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘राष्ट्रहित सर्वोपरि’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर किया है , जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी की हत्या को स्वीकार कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी को इसलिए मार डाला क्योंकि वह हिंदू थी।
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ‘इंसाफ 24 न्यूज’ का वीडियो मिला। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, संबंधित घटना बिहार के समस्तीपुर जिले की है। घटना के आरोपी और पीड़ित पति-पत्नी थे और दोनों ही मुस्लिम थे। यू-ट्यूबर को इस वीडियो में पीड़ित महिला के परिवार वालों से बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। मृत लड़की के पिता बताते हैं, “उनकी बेटी का नाम यास्मीन खातून था और वे लोग मुस्लिम हैं।”
संबंधित की-वर्ड्स से सर्च करने पर कई न्यूज रिपोर्ट्स भी मिली, जिसमें इस घटना का जिक्र है। जागरण की 15 अप्रैल की रिपोर्ट के मुताबिक, “समस्तीपुर में एक पति ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या कर दी। मृतका के पिता ने बताया कि नौ महीने पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज में दो लाख रुपये फ्रिज और महंगे पलंग की मांग करने लगा था।”
रिपोर्ट में कहा गया है, “जानकारी के अनुसार, बंगरा थाना क्षेत्र के मानपुरा पंचायत अंतर्गत सादीपुर गांव के मो. आलम के पुत्र महबूब आलम की शादी नौ महीने पहले ही दरभंगा जिला के हायाघाट निवासी अब्दुल गफ्फार की 20 वर्षीया पुत्री यासमीन खातून के साथ हुई थी। बताया जाता है कि यासमीन गर्भवती थी। हालांकि, शादी के बाद दहेज को लेकर यासमीन के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी। गुरुवार की रात भी उसके साथ जमकर मारपीट की गई। इसके बाद गला दबाकर हत्या कर दी।”
कई अन्य रिपोर्ट्स में भी इस घटना का जिक्र है और सभी में आरोपी का नाम महबूब आलम और मृतक का नाम यासमीन खातून बताया गया है।
विश्वास न्यूज ने इस मामले में अतिरिक्त जानकारी के लिए समस्तीपुर जिले के बंगरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी से संपर्क किया। उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “मामले में आरोपी और पीड़ित पति-पत्नी थे और दोनों ही मुस्लिम हैं।” उन्होंने कहा, “आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और जल्द ही पुलिस इस मामले में आरोप पत्र दायर करेगी।”
वायरल वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब डेढ़ हजार लोग फॉलो करते हैं।
कर्नाटक चुनाव की घोषणा होने के बाद अप्रैल महीना सियासी गतिविधियों से भरा रहा और यही थीम फैक्ट चेक ट्रेंड्स में भी नजर आया। अप्रैल महीने में विश्वास न्यूज ने करीब 150 फैक्ट चेक रिपोर्ट्स प्रकाशित किए और इन रिपोर्ट्स में राजनीतिक विषयों से संबंधित फैक्ट चेक की बहुलता रही। अप्रैल महीने में भारतीय सोशल मीडिया पर मिस-इन्फॉर्मेशन के ट्रेंड्स को समझने के लिए विश्वास न्यूज की इस विशेष रिपोर्ट को पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: बिहार के समस्तीपुर जिले में पति के पत्नी की हत्या करने के मामले को मुस्लिम पति के हिंदू पत्नी की हत्या के गलत और सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। आरोपी का नाम महबूब आलम है, जिसे अपनी पत्नी यास्मीन खान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
- Claim Review : मुस्लिम पति ने की हिंदू पत्नी की हत्या।
- Claimed By : FB User- राष्ट्रहित सर्वोपरि
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...