X
X

Fact Check: उज्ज्वला योजना की शुरुआत के वीडियो को रिवर्स एडिट कर दुष्प्रचार की मंशा से किया जा रहा वायरल

वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी और इसी कार्यक्रम के एक अंश को रिवर्स एडिट कर यह कहते हुए दुष्प्रचार किया जा रहा है कि गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से एक महिला लाभार्थी ने सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुफ्त गैस कनेक्शन लेने से मना कर दिया।

  • By: Abhishek Parashar
  • Published: Mar 24, 2023 at 05:56 PM
  • Updated: Mar 27, 2023 at 11:48 AM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो साझा हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक महिला लाभार्थी ने सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री से गैस सिलिंडर का कनेक्शन लेने से मना कर दिया।

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार निकला। वायरल वीडियो को एडिटिंग की मदद से रिवर्स कर दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि महिला गैस कनेक्शन लेने से इनकार करती हुई वापस लौट गई। करीब छह साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में मुफ्त रसोई गैस योजना की शुरुआत की थी और इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को गैस कनेक्शन भी सौंपे थे। वायरल वीडियो क्लिप इसी कार्यक्रम का है, जिसे एडिटिंग की मदद से रिवर्स कर गलत दावे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दुष्प्रचार की मंशा से वायरल किया जा रहा है।

क्या है वायरल?

सोशल मीडिया यूजर ‘Safeer Choudhary’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए दावा किया है कि महिला लाभार्थी ने गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से मुफ्त गैस कनेक्शन लेने से मना कर दिया।

सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ वायरल एडिटेड वीडियो का स्क्रीनशॉट

कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो क्लिप को समान दावे के साथ शेयर किया है।

पड़ताल

की-वर्ड के साथ यू-ट्यूब सर्च में एनडीटीवी के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल पर करीब छह साल पहले अपलोड किया हुआ वीडियो बुलेटिन मिला, जो वायरल वीडियो क्लिप का लंबा वर्जन है।

इस वीडियो बुलेटिन में महिला को मंच पर आते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गैस कनेक्शन को स्वीकार करते हुए देखा जा सकता है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आधिकारिक यू-ट्यूब चैनल से एक मई 2016 को इस कार्यक्रम के वीडियो को लाइव किया गया है।

दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के बलिया से उज्ज्वला उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था और इसी कार्यक्रम के दौरान उन्हें लाभार्थियों को मुफ्त गैस के कनेक्शन भी वितरित किए थे।

इस वीडियो में 26 मिनट के फ्रेम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित करते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो क्लिप दूसरी महिला लाभार्थी का है, जिन्हें प्रधानमंत्री ने मुफ्त गैस कनेक्शन सौंपा और महिला इसे लेकर मंच से नीचे चली गईं।

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने वाराणसी, दैनिक जागरण के आउटपुट हेड शाश्वत मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने कहा, “यह पुराने कार्यक्रम का वीडियो है, जब 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी के बलिया से उज्ज्वला कार्यक्रम की शुरुआत की थी और इस दौरान उन्होंने कई महिला लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए थे।” उन्होंने कहा कि इस दौरान ऐसा कोई वाकया नहीं आया, जिसमें किसी लाभार्थी ने कनेक्शन लेने से इनकार किया हो।

स्पष्ट है कि वायरल हो रहा वीडियो एडिटेड है, जिसे रिवर्स कर दिया है। एडिटेड वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर को फेसबुक पर करीब 50,000 से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

PMUY.gov.in की वेबसाइट पर जानकारी के मुताबिक, मई 2016 में पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने ‘प्रधानमंत्री उज्जवाल योजना’ की शुरुआत की थी, जिसका मकसद ग्रामीण और वंचित परिवारों को स्वच्छ ऊर्जा स्रोत मुहैया कराना था।

Source-pmuy.gov.in

हिंदी और अंग्रेजी समेत कुल 12 भाषाओं में विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।

निष्कर्ष: वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के बलिया में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी और इसी कार्यक्रम के एक अंश को रिवर्स एडिट कर यह कहते हुए दुष्प्रचार किया जा रहा है कि गैस की बढ़ती कीमतों की वजह से एक महिला लाभार्थी ने सार्वजनिक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुफ्त गैस कनेक्शन लेने से मना कर दिया।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम के लिहाज से 2022 उतार-चढ़ाव से भरा रहा और इस दौरान विश्वास न्यूज ने करीब 1500 से अधिक फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को प्रकाशित किया, जिनका विश्लेषण 2022 के Misinformation Trends की जानकारी देता है। विश्वास न्यूज की फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को यहां पढ़ा जा सकता है।

  • Claim Review : गैस का दाम बढ़ने से नाराज महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वीकार नहीं किया गैस कनेक्शन।
  • Claimed By : FB User-Safeer Choudhary
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later