बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान पथ निर्माण विभाग के बजट पर हुई चर्चा के दौरान राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और तमिलनाडु संकट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था और इसी संबोधन के वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया यूजर्स बिहार के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो क्लिप शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि तमिलनाडु प्रवासी मजदूरों के पलायन संबंधी मामले में फेक और भ्रामक वीडियो को फैलाने के आरोप में गिरफ्तार यू-ट्यूबर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री बनने का दावा छोड़ दिया है। वायरल वीडियो क्लिप में उन्हें ऐसा कहते हुए सुना भी जा सकता है।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा गलत निकला। वायरल हो रहा वीडियो क्लिप बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव के संबोधन का वीडियो है, जिसे गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई के छापे के बाद बिहार विधानसभा में बोलते हुए उन्होंने कहा था कि न तो मुझे मुख्यमंत्री बनना है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। इसी भाषण में उन्होंने कहा था कि मुझे नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करते हुए खुशी हो रही है। उनके इसी भाषण क्लिप को मनीष कश्यप के मामले से जोड़कर वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘NDTV Bharat’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “#मनीष कश्यप से डर गए #तेजस्वी यादोव #मुख्यमंत्री बनने की छोड़ा सपना तेजस्वी #यादव ने किया खुलासा।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
वायरल वीडियो क्लिप करीब पांच मिनट का है, जिसमें तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा में तमिलनाडु मामले और अपने परिवार के खिलाफ जांच एजेंसियों को लेकर विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर हमला करते हुए कहते हैं कि उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने की खुशी है और उन्हें न तो मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है और न ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश है, बल्कि हमारा मतलब लोगों के लिए काम करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में है।
कई न्यूज रिपोर्ट में उनके इस बयान का जिक्र है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार विधानसभा बजट सत्र में सदन की कार्यवाही के दौरान पथ निर्माण बजट पर चर्चा निर्धारित थी और इसे लेकर जब तेजस्वी यादव सदन में विभाग के मंत्री के नाते बोलने उठे तो बीजेपी के विधायक सदन में आरोप लगाकर वॉक आउट कर गए।
रिपोर्ट के मुताबिक, “इसके बाद तेजस्वी यादव बीजेपी पर हमलावर हो गए और कहा कि इन लोगों के पास कोई काम नहीं है। सिर्फ नीतीश कुमार और हमें दिन- रात गाली देने का काम करते हैं। सदन की कार्यवाही के दौरान तेजस्वी यादव ने ईडी-सीबीआई की रेड को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, हमने तो पूर्णिया की के रैली में ही बोल दिया था कि सीबीआई और ईडी की हलचल तेज होगी और वही हुआ भी। दिल्ली में हमारे घर ई़डी वाले आए और घंटों बैठे रहे। जब जाने लगे तो हमने कहा कि सीजर लिस्ट तो दिखा दीजिए, लेकिन वो भी नहीं दिखाया।”
बिहार विधानसभा की वेबसाइट पर इस सत्र का वीडियो मौजूद है। दी गई जानकारी के मुताबिक, यह संबोधन बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हुई चर्चा का है, जब तेजस्वी यादव ने महागठबंधन को लेकर जारी अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की लालसा है और न उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने की चाहत है।
गौरतलब है कि तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के साथ हिंसा के दावे के साथ फेक और भ्रामक वीडियो को शेयर करने के आरोप में यू-ट्यूबर मनीष कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। बिहार में हुई पूछताछ के साथ उसे तमिलनाडु पुलिस अपने साथ इस मामले में पूछताछ के लिए चेन्नई लेकर गई है।
हमारी जांच से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो क्लिप का मनीष कश्यप की गिरफ्तारी मामले से कोई संबंध नहीं है। वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने दैनिक जागरण, पटना के न्यूज संपादक अश्निनी सिंह से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि यह क्लिप बिहार विधानसभा सत्र के दौरान हुई चर्चा का है, जब विभागीय बजट पर चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों और तमिलनाडु मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था।
वायरल वीडियो क्लिप फेसबुक पर शेयर करने वाले यूजर को करीब 37 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं। तमिलनाडु मामले में विश्वास न्यूज की सभी फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान पथ निर्माण विभाग के बजट पर हुई चर्चा के दौरान राज्य के उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और तमिलनाडु संकट को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था और इसी संबोधन के वीडियो क्लिप को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।