Fact Check: 2019 में वाराणसी सीट पर 11 लाख वोट के मुकाबले EVM से 13 लाख मतों की गिनती का दावा FAKE
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा गलत है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी सीट पर कुल 11 लाख वोट डाले गए और ईवीएम से गिनती के दौरान इन मतों की संख्या 12 लाख 87 हजार रही। साथ ही यह दावा भी गलत है कि कुल 373 लोकसभा सीटों पर ऐसा हुआ, जहां गिनती के दौरान मतदान की संख्या से अधिक मतों की संख्या दर्ज की गई।
- By: Abhishek Parashar
- Published: Apr 8, 2024 at 06:06 PM
- Updated: Apr 9, 2024 at 01:32 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव 24 के पहले चरण के मतदान से पहले सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके जरिए यह दावा किया जा रहा है कि 2019 के आम चुनाव के दौरान वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान 11 लाख लोगों ने वोट डाले और काउटिंग के दौरान कुल मतों की संख्या 12 लाख 87 हजार रही। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि कुल 373 लोकसभा सीटों पर ऐसा हुआ, जहां मतदाताओं से ज्यादा संख्या में वोट डाले गए।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को फेक पाया। वाराणसी सीट पर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 18,56,791 थी, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के जरिए डाले गए वोट की संख्या 10,58,744 और पोस्टल बैलेट से डाले गए मत की संख्या 2085 थी। यानी 18 लाख 56 हजार 791 मतदाताओं में से कुल 10 लाख 60 हजार 829 लोगों ने अपने मत डाले। इसलिए यह दावा गलत और चुनावी दुष्प्रचार है कि वाराणसी लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में कुल 11 लाख वोट डाले गए और ईवीएम से गिनती के दौरान इन मतों की संख्या 12 लाख 87 हजार रही। साथ ही यह दावा भी गलत है कि कुल 373 लोकसभा सीटों पर ऐसा हुआ, जहां गिनती के दौरान मतदान की संख्या से अधिक मतों की संख्या दर्ज की गई।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Mansi Soni’ ने वायरल वीडियो क्लिप (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “
प्रिय @ECISVEEP , क्या ये सच है 2019 में वाराणसी चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए, लेकिन EVM में 12 लाख 87000 वोट गिने गए।”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल वीडियो में दो दावा किया गया है। पहला दावा किया गया है कि वाराणसी लोकसभा सीट (2019 में नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट) पर 2019 के चुनाव के दौरान “11 लाख लोगों ने वोट डाले” और ईवीएम से गिनती होने पर इन वोटों की संख्या “12 लाख 87 हजार निकली।”
2019 के चुनाव का डेटा चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वाराणसी सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या बनाम वोट देने वाले मतदाताओं की संख्या को हमने आयोग की वेबसाइट पर चेक किया।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 18,56,791 थी, जिसमें ईवीएम (पुरुष, महिला, थर्ड जेंडर मतदाताओं को मिलाकर) से 10,58,744 मत डाले गए। वहीं, पोस्टल बैलेट के जरिए 2085 मत डाले गए।
यानी 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर मौजूद कुल मतदाताओं की संख्या 18,56,791 थी, जिसमें से 10,60,829 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
फीसदी में देखा जाए तो कुल पंजीकृत मतदाताओं के मुकाबले 57.13 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
यानी यह दावा गलत और तथ्यों से परे है कि 2019 के वाराणसी लोकसभा सीट पर मतदान के दौरान 11 लाख लोगों ने वोट डाले और ईवीएम काउटिंग के दौरान कुल मतों की संख्या 12 लाख 87 हजार रही।
वायरल वीडियो क्लिप में दूसरा दावा यह है कि ऐसी ही अनियमितता देश की अन्य 373 लोकसभा सीटों पर सामने आई, जहां मतदाताओं से ज्यादा संख्या में वोट डाले गए।
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर यह डेटा भी मौजूद है, जिसके मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 543 सीटों (412-सामान्य सीट, 84-एससी, 47 एसटी) के लिए मतदान हुआ और इस दौरान कुल मतदान प्रतिशत (पोस्टल बैलेट को छोड़कर) 67.1 फीसदी रहा।
शुद्ध आंकड़ों में देखें तो 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 911950734 थी, जिसमें से 611876971 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। वायरल पोस्ट में किया गया दावा सही होता तो मत प्रतिशत का आंकड़ा कहीं ज्यादा होता।
वायरल पोस्ट को लेकर हमने केंद्रीय निर्वाचन आयोग के अधिकारी अनुज चांडक से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि इसे लेकर चुनाव आयोग की तरफ से स्पष्टीकरण जारी किया जा चुका है।
चुनाव आयोग के आधिकारिक एक्स हैंडल (आर्काइव लिंक) पर हमें यह स्पष्टीकरण मिला, जिसमें वायरल दावे का खंडन करते हुए इसे फेक और तथ्यहीन बताया गया है।
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को आम आदमी पार्टी (आप) का कार्यकर्ता बताया है। चुनाव आयोग की अधिसूचना (आर्काइव लिंक) के मुताबिक, उत्तर प्रदेश कुल 80 लोकसभा सीटों पर सातों चरण के तहत मतदान होना है। 19 अप्रैल को पहले चरण के तहत कुल आठ सीटों पर वोटिंग होगी।
चुनाव से संबंधित अन्य भ्रामक व फेक दावों की जांच करती फैक्ट चेक रिपोर्ट को विश्वास न्यूज के चुनावी सेक्शन में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह दावा गलत है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान वाराणसी सीट पर कुल 11 लाख वोट डाले गए और ईवीएम से गिनती के दौरान इन मतों की संख्या 12 लाख 87 हजार रही। साथ ही यह दावा भी गलत है कि कुल 373 लोकसभा सीटों पर ऐसा हुआ, जहां गिनती के दौरान मतदान की संख्या से अधिक मतों की संख्या दर्ज की गई।
- Claim Review : 2019 में वाराणसी चुनाव में 11 लाख वोट डाले गए लेकिन लेकिन ईवीएम में गिनती के दौरान मतों की संख्या 12 लाख 87 हजार निकली।
- Claimed By : FB User-Mansi Soni
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...