केरल के मल्लपुरम जिले में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की तरफ से 2107 में गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में आयोजित नुक्कड़ नाटक के वीडियो क्लिप को केरल राज्य में आरएसएस समर्थक महिला कार्यकर्ता की हत्या के गलत और भड़काऊ दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ‘द केरल स्टोरी’ के बाद से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह केरल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थक हिंदू महिला की हत्या की घटना से संबंधित है। वायरल वीडियो में कुछ लोगों को कार से बाहर निकल रही महिला को गोली मारते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद महिला वहीं गिर जाती है। कहा जा रहा है कि केरल में मुस्लिमों ने आरएसएस समर्थक हिंदू महिला कार्यकर्ता की हत्या कर दी।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया। वायरल हो रहा वीडियो किसी वास्तविक हत्या की घटना का नहीं, बल्कि एक स्ट्रीट प्ले या नाटक का है, जिसे पत्रकार सह एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में आयोजित किया गया था। इसी नाट्य मंचन के वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर केरल में आरएसएस समर्थक महिला की हत्या के गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया यूजर ‘Kanhaiya Lal Chaurasiya’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा है, “केरल मे RSS समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या। कर्नाटक मे कांग्रेस सरकार बनते ही ISISI समर्थको को बल मिलने लगा। हिंदूओ अब तो आखे खोलो।”
कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। ट्विटर पर भी कई यूजर्स ने इस वीडियो को वास्तविक हत्याकांड का समझते हुए शेयर किया है।
वायरल वीडियो में कुछ लोगों को कार से बाहर निकल रही एक महिला को गोली मारते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहे लोगों की वेशभूषा दक्षिण भारतीय राज्यों में पहने जाने वाले लोगों की तरह है और उनकी भाषा भी किसी दक्षिण भारतीय राज्य की तरह मालूम पड़ रही है।
वीडियो के संदर्भ और इसके ऑरिजिनल स्रोत को ढूंढने के लिए हमने टूल की मदद ली। इनविड टूल से मिले की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर ‘द न्यूज मिनट’ की 13 सितंबर 2017 की रिपोर्ट मिली, जिसमें इस्तेमाल की गई तस्वीर वायरल वीडियो के विजुअल से मेल खाती है।
रिपोर्ट के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, “यह किसी वास्तविक घटना का वीडियो नहीं है। यह वीडियो केरल के मल्लपुरम के कालिकावु में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन की तरफ से आयोजित स्ट्रीट प्ले का है, जिसे पत्रकार और एक्टिविस्ट गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में आयोजित किया गया था। गौरी लंकेश की बेंगलुरु स्थित उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।”
रिपोर्ट के मुताबिक, “यह प्ले या नाटक आरएसएस की आलोचना करता है। नाटक के दौरान महिला को गोली मारने के बाद डीवाईएफआई कालिकावु के एरिया सेक्रेटरी सी टी सकारिया मलयाली भाषा में चिल्लाते हुए कहते हैं,….इसने आरएसएस के खिलाफ बोला था। इसने आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाई। इसलिए इसे मार डाला।”
कई अन्य रिपोर्ट्स से इसकी पुष्टि होती है। न्यूज 18 की 13 सितंबर 2017 की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र है।
‘डीवाईएफआई कालिकावु एमसी’ के फेसबुक पेज से भी इस वीडियो को आठ सितंबर 2017 को शेयर किया गया है और इसके साथ दी गई जानकारी में इसे नुक्कड़ नाटक का बताया गया है।
वायरल वीडियो को लेकर विश्वास न्यूज ने केरल के मध्यमम डेली के संपादक फिरोज खान से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “यह बेहद पुराना मामला है और वीडियो किसी सच्ची घटना का नहीं बल्कि एक नुक्कड़ नाटक का है।”
वायरल वीडियो को गलत और भड़काऊ दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल से विचारधारा विशेष से प्रेरित सामग्री शेयर की जाती है।
हालिया संपन्न कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई दावों को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है, जिसकी फैक्ट चेक रिपोर्ट्स को विश्वास न्यूज के चुनावी फैक्ट-चेक में पढ़ा जा सकता है।
निष्कर्ष: केरल के मल्लपुरम जिले में डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) की तरफ से 2107 में गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में आयोजित नुक्कड़ नाटक के वीडियो क्लिप को केरल राज्य में आरएसएस समर्थक महिला कार्यकर्ता की हत्या के गलत और भड़काऊ दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।