मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे के नाम पर वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे की नहीं, बल्कि थाईलैंड के एक एक्सप्रेस-वे की है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को मुंबई- नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने वाले हैं। इसी बीच एक्सप्रेस-वे की एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। वायरल पोस्ट में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ एक एक्सप्रेस-वे की तस्वीर लगी हुई है, जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे की है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे की नहीं, बल्कि थाईलैंड के एक एक्सप्रेस-वे की है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर कृष्णा शर्मा ने वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा हुआ है, “देवेंद्र फडणवीस का ड्रीम प्रोजेक्ट हुआ पूरा, मुम्बई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे का पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।” उपमुख्यमंत्री Devendra Fadnavis
सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स इसे मिलते-जुलते दावों के साथ शेयर कर रहे हैं। इस पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें यह तस्वीर ‘मुंबई लाइव’ के एक रिपोर्ट में मिली। 6 मार्च 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट में तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए मुंबई-नागपुर सड़क परियोजना के बारे में बताया गया था। इसके बाद ये साफ होता है कि यह तस्वीर इंटरनेट पर तीन साल से मौजूद है और यह हालिया बने मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे की नहीं है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने फोटो को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल इमेज स्टॉक वेबसाइट 123आरएफ की वेबसाइट पर पोस्ट हुई मिली। दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर थाईलैंड के एक एक्सप्रेस-वे की है।
हमें ‘Adobe Stock’ वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर मिली। दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर थाईलैंड के ‘एरियल व्यू हाईवे जंक्शन, क्रॉस रोड, इंटरचेंज की है।
शटरस्टॉक पर हमें थाईलैंड के ‘एरियल व्यू हाईवे जंक्शन की वायरल तस्वीर सहित कई अन्य तस्वीर इसी जानकारी के साथ पोस्ट हुई मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने मुंबई के एक पत्रकार सिद्धार्थ कुमार से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है।
पड़ताल के अंत में हमने इस पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर कृष्णा शर्मा की जांच की। यूजर के फेसबुक पर एक हजार चार सौ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर वाराणसी का रहने वाला है और नवंबर 2010 से फेसबुक पर मौजूद है।
निष्कर्ष: मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे के नाम पर वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत साबित हुआ। वायरल तस्वीर मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे की नहीं, बल्कि थाईलैंड के एक एक्सप्रेस-वे की है। जिसे सोशल मीडिया यूजर्स भ्रामक दावे के साथ शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।