Fact Check : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट के नाम से वायरल हो रही तस्वीर चेन्नई की साल 2015 की है
विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर चेन्नई की साल 2015 की है। तस्वीर को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट की बताकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। तस्वीर पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Aug 7, 2023 at 01:46 PM
- Updated: Aug 7, 2023 at 04:39 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। कई राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। गुजरात के विभिन्न जिलों में अत्यधिक बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक हवाई अड्डे पर जलजमाव की तस्वीर को तेजी से वायरल किया जा रहा है। तस्वीर में कई सारे हवाई जहाज को पानी में खड़े देखा जा सकता है। अब कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट की तस्वीर है। तस्वीर को हालिया बताते हुए सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर का गुजरात से कोई संबंध नहीं है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर चेन्नई एयरपोर्ट की पुरानी तस्वीर है। यूजर्स तस्वीर को गुजरात का बताकर सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक पेज ‘Smart India ’ ने 2 अगस्त 2023 को वायरल तस्वीर (आर्काइव लिंक)को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “#गुजरात_माडल का अहमदाबाद एयरपोर्ट बना बंदरगाह।
#मीडिया की नजरों से ओझल क्यों ?”
कई अन्य यूजर्स ने इस तस्वीर को समान दावे के साथ शेयर किया है।
पड़ताल
वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए हमने गूगल रिवर्स इमेज का इस्तेमाल किया। हमें यह तस्वीर पुरानी तारीख में कई वेबसाइट पर मिली। सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर जी न्यूज की वेबसाइट पर 5 दिसंबर 2015 को प्रकाशित एक खबर में मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल तस्वीर चेन्नई एयरपोर्ट की है।
सर्च के दौरान हमें यह तस्वीर ‘स्क्रोल डॉट इन’ की वेबसाइट पर प्रकाशित एक खबर में मिली। 28 जुलाई 2017 को प्रकाशित खबर में बताया गया, “प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए दिसंबर 2015 में चेन्नई हवाई अड्डे की बाढ़ की एक तस्वीर को अहमदाबाद हवाई अड्डे की बताकर अपलोड करने वाले एक फोटोग्राफर को निकाल दिया है। कई बड़े- बड़े मीडिया हाउस ने भी इस तस्वीर को अहमदाबाद का बताकर प्रकाशित किया था। इसके बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर पी.टी.आई के इस पोस्ट पर गुस्सा व्यक्त किया था। जिसके बाद पीटीआई ने ट्वीट किया और अपनी गलती पर अफसोस करते हुए संबंधित फोटोग्राफर की सेवाएं समाप्त कर दी थी।”
स्मृति ईरानी ने भी अपने किए गए ट्वीट में वायरल तस्वीर को चेन्नई की बताया था। जिसके बाद पीटीआई ने ट्वीट कर अपनी गलती पर अफसोस जताया था। ट्वीट को यहां देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल यह तस्वीर कई सालों से वायरल की जा रही है। साल 2017 में इस तस्वीर को चंडीगढ़ एयरपोर्ट की बताकर शेयर किया गया था। इससे यह साफ़ होता है कि वायरल तस्वीर जिसे गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट की हालिया तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है, वो चेन्नई की पुरानी तस्वीर है।
वायरल तस्वीर को लेकर हमने गुजराती जागरण के एसोसिएट एडिटर जीवन कपूरिया से संपर्क किया। उनके साथ वायरल तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह तस्वीर अहमदाबाद एयरपोर्ट की नहीं है। उन्होंने हमें बताया कि पहले भी यह तस्वीर गुजरात के नाम से वायरल हुई थी , इसका गुजरात से कोई संबंध नहीं है।
अंत में हमने चेन्नई की पुरानी तस्वीर को गुजरात की बताकर शेयर करने वाले पेज को स्कैन करना शुरू किया। हमने पाया कि पेज को पांच हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। इस पेज को 25 नवंबर 2017 को बनाया गया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने पड़ताल में वायरल दावे को गलत पाया है। वायरल तस्वीर चेन्नई की साल 2015 की है। तस्वीर को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट की बताकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। तस्वीर पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
- Claim Review : गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट की तस्वीर।
- Claimed By : फेसबुक पेज- Smart India
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...