विश्वास न्यूज की पड़ताल में आमिर खान की बाइट को वायरल करने वाली पोस्ट भ्रामक साबित हुई। 2014 की इस क्लिप को कुछ लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जोड़ते हुए वायरल कर रहे है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बहिष्कार के ट्रेंड के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। 10 सेकंड के इस वीडियो में आमिर खान को देखा जा सकता है। इस वीडियो क्लिप में आमिर को कथितरूप से यह बोलते हुए देखा जा सकता है कि यह एक डेमोक्रेसी है और हर आदमी को अपना विचार रखने का अधिकार है। अगर किसी को फिल्म पसंद नहीं आई है तो उसे नहीं देखना चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जोड़ते हुए भ्रामक संदर्भ के साथ वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि 2014 में पीके फिल्म के दौरान एक सवाल के जवाब में आमिर खान ने यह जवाब दिया था। इसका आमिर खान की वर्तमान फिल्म या हालिया विवाद से कोई संबंध नहीं है।
फेसबुक यूजर संतोष गोयनका ने आमिर खान के 10 सेकंड के एक वीडियो क्लिप को एक ग्रुप में पोस्ट करते हुए लिखा : ‘#BoycottLalSinghChaddha, आमिर खुद कह रहा है मत देखो, लालसिंहचड्डाका_बहिष्कार’
फैक्ट चेक के उद्देश्य से पोस्ट के कंटेंट को यहां हूबहू लिखा गया है। इसे दूसरे यूजर्स भी अभी का मानकर वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल की शुरुआत वायरल क्लिप के आधार पर संबंधित कीवर्ड सर्च से की। गूगल सर्च करने पर हमें कुछ जगहों पर वायरल क्लिप से जुड़ा संदर्भ पता चला। यहां बताया गया था कि आमिर खान ने यह बयान पीके फिल्म के दौरान एक इंटरव्यू में दिया था।
इसी के आधार पर वायरल क्लिप की स्कैनिंग की गई। इसे ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि यह काफी पुरानी क्लिप है। इसके बाद इससे कुछ कीफ्रेम्स निकाल के गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। हमें जूम के यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिली। इसे 31 दिसंबर 2014 को अपलोड किया गया था। इसमें आमिर खान और राजकुमार हिरानी को देखा जा सकता है। वीडियो के 9:57 मिनट पर हमें वायरल क्लिप मिली। इसमें आमिर खान सोशल मीडिया में पीके के बहिष्कार की मुहिम पर बोल रहे थे। संबंधित इंटरव्यू यहां देखें।
‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर सोशल मीडिया में बहिष्कार की मुहिम के बीच आमिर खान दर्शकों से अपील कर रहे हैं कि उनकी फिल्म जरूर देखें।
दूसरी ओर, करीना कपूर के भी एक पुराने इंटरव्यू के कुछ हिस्से को सोशल मीडिया यूजर्स गलत संदर्भ के साथ वायरल कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने इसकी भी पड़ताल की है। इसे यहां पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए विश्वास न्यूज ने बॉलीवुड के वरिष्ठ पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, आमिर खान की जो बाइट वायरल हो रही है, उसका आज कोई मतलब नहीं है। पीके के वक्त उन्होंने सामान्य ढंग से यह बात कही थी। इस बाइट को अब वर्तमान फिल्म के संदर्भ में वायरल करना ठीक नहीं है।
पड़ताल के अंत में आमिर खान के पुराने इंटरव्यू के एक हिस्से को अब वायरल करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर संतोष गोयनका को दो हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं, जबकि फेसबुक अकाउंट पर फ्रेंड की संख्या चार हजार से ज्यादा है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में आमिर खान की बाइट को वायरल करने वाली पोस्ट भ्रामक साबित हुई। 2014 की इस क्लिप को कुछ लोग ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जोड़ते हुए वायरल कर रहे है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।