X
X

Fact Check : वीडियो गेम की एक क्लिप को असली घटना का वीडियो बताकर किया गया वायरल

विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो क्लिप किसी वास्तविक पुलिस चेज का नहीं, बल्कि वीडियो गेम का फुटेज है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्‍लेटफार्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस को एक अपराधी का पीछा करते हुए दिखाया गया है। वीडियो में अपराधी बड़े ही फ़िल्मी अंदाज में अपनी गाड़ी को एक सीधी चढ़ाई वाली चट्टान पर चढ़ा देता है।

विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। पड़ताल में दावा गलत निकला। वायरल वीडियो क्लिप किसी वास्तविक घटना का नहीं, बल्कि वीडियो गेम का फुटेज है। 

क्या है वायरल?

इंस्टाग्राम यूजर ‘bgtu_investing’  (बिजिटियू _इन्वेस्टिंग) ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को 13 जनवरी को शेयर करते हुए लिखा है, “Can you imagine being a passenger in that vehicle. I’d be passed OUT. #police chase #hegone #bgtu #bgtuinvesting #blackgirlstrade.”

पड़ताल

वायरल वीडियो के साथ किये गए कई कमेंट्स में इस वीडियो को GTA क्लिप बताया गया है। ढूंढ़ने पर हमें पता चला GTA एक वीडियो गेम है।

वायरल वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर यह वीडियो क्लिप यूट्यूब चैनल JadeGreenKnight  पर 17 जनवरी 2023 को अपलोड मिला।  वीडियो के साथ में लिखा था- “Grand Theft Auto 6 graphics are too realistic (ग्रैंड थेफ़्ट ऑटो 6 के ग्राफिक्स बेहद असली लगते हैं)”

हमें यह वीडियो और भी कई यूट्यूब चैनल्स पर इसी डिस्क्रिप्शन के साथ मिला कि यह GTA 5 गेम की एक क्लिप है।

https://www.youtube.com/watch?v=RYgw-L_jCc4
https://www.youtube.com/watch?v=DkRsDF0Tmx4

वायरल वीडियो क्लिप को लेकर हमने गेमिंग इन्फ्लुएंसर और डायनेमो गेम्स के फाउंडर अनीश जैन से संपर्क साधा। उन्होंने बताया कि वायरल क्लिप एक सिमुलेशन क्लिप है, जिसे GTA 5 गेम के दौरान रिकॉर्ड किया गया है।

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के अनुसार ग्रैंड थेफ्ट ऑटो 5 एक 2013 एक्शन-एडवेंचर गेम है, जिसे रॉकस्टार नॉर्थ द्वारा विकसित और रॉकस्टार गेम्स द्वारा प्रकाशित किया गया है।  

वायरल वीडियो को शेयर करने वाले इंस्टाग्राम यूजर ‘bgtu_investing’ (बिजिटियू _इन्वेस्टिंग) को करीब 88 हजार लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा फर्जी साबित हुआ। वायरल वीडियो क्लिप किसी वास्तविक पुलिस चेज का नहीं, बल्कि वीडियो गेम का फुटेज है।

  • Claim Review : पुलिस द्वारा अपराधी का पीछा किये जाने की असली फुटेज
  • Claimed By : Instagram user ‘bgtu_investing
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later