विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में कांग्रेस नेता गुफरान आज़म के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन 9 साल पुराना है। साल 2014 में कांग्रेस नेता गुफरान आज़म ने राहुल गांधी को लेकर यह बयान दिया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इनका निधन साल 2015 में हो गया था।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिवंगत नेता गुफरान आजम का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बोलते हुए सुना जा सकता है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस वीडियो को हाल का ही बताते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव से जोड़ते हुए शेयर कर रहे हैं। विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में वायरल दावा भ्रामक पाया। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन 9 साल पुराना है। साल 2014 में कांग्रेस नेता गुफरान आज़म ने राहुल गांधी को लेकर यह बयान दिया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इनका निधन साल 2015 में हो गया था। विश्वास न्यूज एक बार पहले भी इस वीडियो की जांच कर चुका है
फेसबुक यूजर देव शर्मा ने 1 अप्रैल 2023 को वायरल वीडियो को अपने अकाउंट पर अपलोड किया। इसमें वीडियो में दिख रहे शख्स को राहुल गांधी के खिलाफ बोलते हुए यह सुना जा सकता है कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता नहीं है। उन्हें खुद को साबित करने के लिए 10 साल दिए गए लेकिन वो खुद को साबित नहीं कर पाएं हैं। राहुल गांधी को अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि वीडियो पर एबीपी न्यूज का पुराना वाला लोगो लगा हुआ है। इससे हमें वीडियो के पुराने होने का अंदाजा हुआ। पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को खंगालना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो 14 जुलाई 2014 को अपलोड हुआ मिला। कैप्शन में लिखा हुआ है, कांग्रेस के पूर्व एमपी गुरफान अली गुफरान आजम ने कहा कि राहुल गांधी एक अच्छे नेता नहीं बन सकते हैं।
पूर्व एमपी गुरफान अली गुफरान आजम के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें न्यूज 18 पर 15 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “कांग्रेस ने पूर्व लोकसभा सांसद और पूर्व राज्यसभा सांसद गुफरान आजम को पार्टी से निष्कासित कर दिया। आजम ने पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ बयानबाजी की थी। भोपाल में पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता के.के.मिश्रा ने बताया कि गुफराने आजम को कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है।”
दावे से जुड़ी एक अन्य रिपोर्ट हमें दैनिक जागरण की वेबसाइट पर 6 अप्रैल 2015 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, “कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद गुफरान-ए-आजम का 2 अप्रैल 2015 को निधन हो गया। वो 70 वर्ष के थे और हृदय संबंधी रोग से पीड़ित थे। वह वर्ष 1980 में बैतूल से लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। वो मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके थे।”
अधिक जानकारी के लिए हमने भोपाल के नईदुनिया के चीफ रिपोर्टर बृजेंद्र ऋषि से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “वायरल वीडियो तकरीबन 9 साल पुराना है। गुफरान आज़म कांग्रेस के पुराने नेताओं में से एक थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें पार्टी के खिलाफ बयान देने और पार्टी के खिलाफ गतिविधियां करने के कारण निकाल दिया था। इसके बाद उनका साल 2015 में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था।”
यह वीडियो सोशल मीडिया पर पहले भी मिलते-जुलते दावों के साथ वायरल हो चुका है। विश्वास न्यूज ने उस दौरान भी इस दावे की पड़ताल कर सच्चाई सामने रखी थी। रिपोर्ट को लिंक पर क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट की स्कैनिंग की। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यूजर मेरठ का रहने वाला है। यूजर के फेसबुक पर 1,423 मित्र हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में कांग्रेस नेता गुफरान आज़म के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन 9 साल पुराना है। साल 2014 में कांग्रेस नेता गुफरान आज़म ने राहुल गांधी को लेकर यह बयान दिया है। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इनका निधन साल 2015 में हो गया था।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।