विश्वास न्यूज की पड़ताल में राजनाथ सिंह के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा कि वो मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं, गलत निकला। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2013 का है। वीडियो में राजनाथ सिंह मोदी सरकार पर नहीं, बल्कि मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर राजनाथ सिंह के 36 सेकेंड के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने बढ़ती महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो में वो कहते हुए नजर आ रहे हैं, “हमारे प्रधानमंत्री जी बार-बार आश्वासन देते हैं कि ए देश के भाइयों बहनों 100 दिन के अंदर 6 महीने के अंदर महंगाई को नियंत्रित कर देंगे 9 साल गुजर गए प्रधानमंत्री जी क्यों गलत आश्वासन देते हैं।” विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि साल 2013 का है। वीडियो में राजनाथ सिंह मोदी सरकार पर नहीं, बल्कि मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
फेसबुक यूजर Shanu Cox ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “राजनाथ जी बता रहे हैं कि भारत की जनता का आसमान छूती महंगाई से विश्वास मोदी जी से उठता जा रहा है और साथ में प्रधानमंत्री पर कड़ा प्रहार..100 दिन में मंहगाई खत्म करने के जुमले का मजाक भी उड़ाया।”
पोस्ट का अकाईव वर्जन यहां देखें।
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो के कई ग्रैब्स निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें असली वीडियो बीजेपी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 22 अप्रैल 2013 को अपलोड मिली। वीडियो को पूरा देखने पर हमने पाया कि राजनाथ सिंह मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। असली वीडियो में 5 मिनट 7 सेकेंड से लेकर 5 मिनट 58 सेकंड तक उनके पूरे बयान को सुना जा सकता है।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक भास्कर की वेबसाइट पर 23 अप्रैल 2013 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अकलतरा में हुई चुनावी सभाओं में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछा था कि 100 दिनों में महंगाई घटाने का वादा करने वाली यूपीए सरकार को आखिर इस काम में कितना वक्त लगेगा? उन्होंने कहा था कि भाजपा ने वादों से बढ़कर काम किया। इसलिए छत्तीसगढ़ के साथ केंद्र में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।
आजतक पर 25 मई 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मोदी सरकार के आठ साल पूरे हुए हैं। वहीं, वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि राजनाथ सिंह कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री जी आपको गलत आश्वासन देते-देते 9 साल गुजर गए।
अधिक जानकारी के लिए हमने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा फर्जी है।
पड़ताल के अंत में विश्वास न्यूज ने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर Shanu Cox की सोशल स्कैनिंग की। स्कैनिंग से हमें पता चला कि फेसबुक पर यूजर जनवरी 2022 से सक्रिय है। प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के मुताबिक, Shanu Cox उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में राजनाथ सिंह के वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा कि वो मोदी सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं, गलत निकला। वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2013 का है। वीडियो में राजनाथ सिंह मोदी सरकार पर नहीं, बल्कि मनमोहन सिंह वाली यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।