Fact Check : अन्ना हजारे के 6 साल पुराने वीडियो को संदर्भ से हटा कर किया जा रहा शेयर
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अन्ना हजारे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। अन्ना हजारे का यह वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन 6 साल पुराना है।
- By: Pragya Shukla
- Published: Apr 14, 2023 at 12:05 PM
- Updated: Apr 14, 2023 at 01:40 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर आम आदमी पार्टी इन दिनों चर्चा में हैं। इसी से जोड़कर अन्ना हजारे का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यह मेरा दुर्भाग्य है कि अरविन्द कई सालों तक मेरे साथ रहा और फिर उसने एक पार्टी बनाई, जिसमें भ्रष्ट लोग जुड़े और आज उसके 6 में से 3 मंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल मे है। यूजर्स इस वीडियो को इस तरह से शेयर कर रहे हैं, जिससे प्रतीत हो रहा है कि अन्ना हजारे ने यह बयान हाल-फिलहाल में आम आदमी पार्टी को लेकर दिया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। अन्ना हजारे का यह वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन 6 साल पुराना है।
क्या हो रहा है वायरल ?
ट्विटर यूजर प्रतीक खरे ने 4 अप्रैल 2023 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “यह मेरा दुर्भाग्य है की अरविन्द कई सालों तक मेरे साथ रहा और फिर उसने एक पार्टी बनाई जिसमे भ्रस्ट लोग जुड़े और आज उसके 6 मे से 3 मंत्री भ्रस्टाचार के कारण जेल मे हैँ -अन्ना हजारे।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
पड़ताल
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें असली वीडियो वायरल बॉलीवुड नामक एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 24 सितंबर 2016 को शेयर किया गया है। असली वीडियो में 8 सेकेंड से वायरल वीडियो वाले हिस्से को सुना जा सकता है।
सर्च के दौरान हमें यह वायरल वीडियो मूवी टॉकीज नामक एक यूट्यूब चैनल पर भी अपलोड मिला। वीडियो को 24 सितंबर 2016 को अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले रिपोर्टर अन्ना हजार से पूछता है कि अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी बना ली और मुख्यमंत्री बने। अभी जो हालात हैं दिल्ली में इस परिस्थिति को देखकर क्या कहना चाहते हैं आप। अभी जो उनके मंत्री अलग-अलग तरीके से घिराव में उसे देख कर आप क्या कहना चाहते हैं। इसके रिप्लाई में अन्ना हजारे ने वायरल बयान दिया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने अन्ना हजारे के प्रवाक्ता अलाउद्दीन शेख से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। सोशल मीडिया पर लोग भ्रामक दावों के साथ वीडियो को शेयर कर रहे हैं।
पड़ताल के अंत में हमने वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। यूजर को ट्विटर पर 2,466 लोग फॉलो करते हैं। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर दिल्ली का रहने वाला है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि अन्ना हजारे के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा भ्रामक है। अन्ना हजारे का यह वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं, बल्कि तकरीबन 6 साल पुराना है।
- Claim Review : अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर कसा तंज।
- Claimed By : ट्विटर यूजर प्रतीक खरे
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...