फिलिस्तीन को ‘समर्थन’ दिए जाने को लेकर वायरल किए जा रहे ऋतिक रोशन के दोनों वीडियो एडिटेड है। पुराने वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन के दो वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने फिलिस्तीन का ‘समर्थन’ किया है। वीडियो में कथित तौर पर ऋतिक रोशन को फिलिस्तीन के हालत को लेकर बोलते हुए दिखाया गया है।
विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। अभिनेता ऋतिक रोशन के दोनों वीडियो पुराने हैं। वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है। असली वीडियो में ऋतिक रोशन कोरोना वायरस को लेकर बात कर रहे हैं। वो लोगों से नियमों का पालन करने और सेफ रहने के लिए कह रहे हैं। दोनों वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अब गलत दावे से शेयर कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।
फेसबुक यूजर ‘मोहम्मद कमल सरवर’ ने 12 अप्रैल 2023 को टिकटॉक का एक लिंक शेयर करते हुए अंग्रेजी में कैप्शन में लिखा है, फिलिस्तीन का समर्थन। जबकि वीडियो के ऊपर लिखा हुआ है, “फिलिस्तीन के लिए प्रार्थना करें।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखा जा सकता है।
अन्य यूजर्स भी वायरल दावे को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर शेयर कर रहे हैं। यूट्यूब पर भी यह दावा काफी वायरल है।
पहला वीडियो
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें पहला वीडियो ऋतिक रोशन के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला। वीडियो को 27 मार्च 2020 को शेयर किया गया है। असली वीडियो में ऋतिक रोशन, कोरोना से सावधान रहने और सभी नियमों का पालन करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए कह रहे हैं।
दूसरा वीडियो
सर्च के दौरान हमें दूसरा वीडियो ई24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 24 मई 2020 को अपलोड हुआ मिला। असली वीडियो में ऋतिक रोशन, कोरोना से बचने के नियमों के बारे में बताते हुए नजर आ रहे हैं। वो लोगों को समझा रहे हैं कि बार-बार हाथ धोना और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना क्यों जरूरी है।
हमारी अब तक की पड़ताल से यह बात साफ हुई कि वायरल दोनों वीडियो एडिटेड है। वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है। दोनों वायरल वीडियो को लेकर हमने मुंबई स्थित वरिष्ठ फिल्म पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, “वीडियो एडिटेड है। दोनों ही वीडियो पुराने हैं।”
गलत पोस्ट करने वाले फेसबुक यूजर ‘मोहम्मद कमल सरवर’ की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। इसके मुताबिक, वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर के रहने वाले हैं। फेसबुक पर यूजर के 137 मित्र हैं।
निष्कर्ष: फिलिस्तीन को ‘समर्थन’ दिए जाने को लेकर वायरल किए जा रहे ऋतिक रोशन के दोनों वीडियो एडिटेड है। पुराने वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।