Fact Check: ऑस्ट्रिया में क्वारंटाइन के खिलाफ किये गए प्रदर्शन का नहीं है ये वायरल वीडियो
विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह वीडियो ऑस्ट्रिया में हुए क्वारंटाइन और वैक्सीन से जुड़े प्रदर्शन का नहीं, बल्कि 2019 में फुटबॉल फैंस की ओर से निकाली गई रैली का है।
- By: Umam Noor
- Published: Nov 27, 2021 at 12:31 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। पिछले दिनों साउथ अफ्रीका में कोरोना वायरस का नए स्ट्रेन पाए जाने के बाद से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से कोरोना और उससे जुडी फर्जी ख़बरें फैलनी शुरू हो गई हैं। इसी कड़ी में पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पर बहुत-से लोगों को मार्च निकालते हुए देखा जा सकता है। अब इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर यह कहते हुए वायरल किया जा रहा है कि ऑस्ट्रिया में लोग क्वारंटाइन का विरोध कर रहे हैं और यह उसी का वीडियो है। विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह वीडियो ऑस्ट्रिया में हुए क्वारंटाइन और वैक्सीन से जुड़े प्रदर्शन का नहीं, बल्कि 2019 में फुटबॉल फैंस की ओर से निकाली गई रैली का है।
वायरल पोस्ट में क्या है?
फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा, “क्वारंटाइन के बाद ऑस्ट्रियाई वैन में प्रदर्शन”।
पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
अपनी पड़ताल शुरू करते हुए, हमने वीडियो को Invid टूल पर अपलोड किया और कीफ्रेम निकाल कर उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के ज़रिये सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो Vimeo की वेबसाइट पर दो साल पहले अपलोड हुआ मिला। यहां वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन के मुताबिक, “ग्राज़ में मर्कुर एरिना में वोल्फ्सबर्गर एसी के खिलाफ बोरुसिया मोनचेंग्लादबैक के यूरोपा लीग खेल में 6,000 से अधिक प्रशंसकों ने भाग लिया। उनमें से कई ने पहले सिटी सेंटर से स्टेडियम तक फैन मार्च किया”।
विश्वास द्वारा न्यूज़ सर्च में हमें यही वीडियो एक यूट्यूब हैंडल पर अपलोड किया हुआ मिला। 29 नवंबर, 2019 को यहां वीडियो अपलोड करते हुए बताया गया, ‘यह ऑस्ट्रिया के ग्राज़ में जर्मन फुटबॉल टीम ब्रूसिया मोनचेंग्लादबैक के समर्थन में निकाली गई रैली है’।
अब तक की जांच से यह तो साफ़ था कि इस वायरल वीडियो का ऑस्ट्रिया में हाल ही में किए गए क्वारंटाइन से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि, पिछले दिनों ऑस्ट्रिया के विएना में क्वारंटाइन और कोरोना वायरस वैक्सीन को अनिवार्य किये जाने के विरोध प्रदर्शनों की खबर यहां देखी जा सकती हैं।
वीडियो की पुष्टि के लिए हमने ऑस्ट्रिया के विएना की पत्रकार दिमिता से संपर्क किया और वायरल वीडियो को उसके साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया, “कल हमने ऑस्ट्रिया में एक बड़ा प्रदर्शन किया था, जिसमें 35,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया था, लेकिन यह वीडियो किसी हाल के प्रदर्शन का नहीं है।”
भ्रामक पोस्ट शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की सोशल स्कैनिंग में हमने पाया कि यूजर मोरक्को का है और यूजर को 108 लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जब इस वीडियो की जांच की, तो हमने पाया कि यह दावा भ्रामक है। यह वीडियो ऑस्ट्रिया में हुए क्वारंटाइन और वैक्सीन से जुड़े प्रदर्शन का नहीं, बल्कि 2019 में फुटबॉल फैंस की ओर से निकाली गई रैली का है।
- Claim Review : क्वारंटाइन के बाद ऑस्ट्रियाई विएना में प्रदर्शन
- Claimed By : Rouh Ezahr
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...