X
X

Fact Check : अक्षय कुमार के 2 पुराने वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके फिलीस्‍तीन के समर्थन के नाम पर किया गया वायरल

फिलिस्तीन को समर्थन दिए जाने को लेकर वायरल किए जा रहे अक्षय कुमार के दोनों वीडियो एडिटेड है। पुराने वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है।

  • By: Jyoti Kumari
  • Published: Apr 17, 2023 at 03:55 PM
  • Updated: Apr 17, 2023 at 04:41 PM

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के विभ‍िन्‍न प्‍लेटफार्म पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के अलग-अलग दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में दावा किया गया है कि अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वीडियो में कथि‍ततौर पर अक्षय कुमार को फिलिस्तीन के हालत को लेकर बोलते हुए दिखाया गया है। 

विश्वास न्यूज की जांच में वायरल दावा गलत निकला। अभिनेता अक्षय कुमार के दोनों वीडियो पुराने हैं। वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है। पहले असली वीडियो में अक्षय कुमार दर्शकों से फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देखने की अपील कर रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में अक्षय कुमार नेशनल रोड़ सेफ्टी वीक के मौके पर ट्रैफ़िक नियमों के बारे में बात कर रहे हैं। दोनों वीडियो के साथ छेड़छाड़ करके अब गलत दावे से शेयर कर लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

क्‍या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर ‘उमर अली खान ‘ ने 12 अप्रैल को यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, Akshay Kumar I am with Palestine “

हिंदी अनुवाद : मैं फिलिस्तीन के साथ हूं – अक्षय कुमार

ऐसे ही एक अन्य यूजर ‘मुग़ल्स रिटर्न्स ‘ ने भी अक्षय कुमार के एक वीडियो को शेयर कर दावा किया है, “अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन के लिए प्रार्थना की और पाकिस्तानी सेना को धन्यवाद दिया। “

कई अन्य यूजर ने भी इस वीडियो को समान दावे के साथ शेयर किया है। वायरल पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर ओपन सर्च किया। हमें दावे की पुष्टि करती कोई भी विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। जांच में आगे हमने वायरल वीडियो की एक- एक करके पड़ताल की। 

सबसे पहले बात पहला वीडियो की। इस वीडियो में अक्षय कुमार को आई लव यू फिलिस्तीन बोलते हुए दिखाया गया है। वीडियो को इनविड टूल के जरिए सर्च किया। वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस और गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से खोजना शुरू किया। सर्च के दौरान हमें वायरल वीडियो अक्षय कुमार के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड मिला। 24 जून 2022 को शेयर किए गए वीडियो में अक्षय कुमार दर्शकों से फिल्म ‘जुग जुग जियो’ देखने की अपील कर रहे हैं और फिल्म के कलाकारों अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्रोड्यूसर करण जौहर और अपूर्वा मेहता को शुभकामनाएं दे रहे हैं। वीडियो को यहां देखें।

सर्च के दौरान हमें एबीपी लाइव पर भी वायरल वीडियो से जुड़ी खबर प्रकाशित मिली। 24 जून 2022 को प्रकाशित खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने खास अंदाज में ‘जुग जुग जियो’ की टीम को शुभकामनाएं दी हैं। अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके टीम को बधाई दी है। अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं, हमेशा जुग जुग जियो।

दूसरा वीडियो

अब हमने सोशल मीडिया पर वायरल दूसरा वीडियो, जिसमें अक्षय कुमार को बोलते हुए देखा जा सकता है , “मैं पाकिस्तानी आर्मी और पाकिस्तान का धन्यवाद करना चाहता हूँ। दुनिया के सारे मुस्लिम का धन्यवाद,जिन्होंने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया। आई लाइव फिलिस्तीन” वीडियो के इनविड टूल के जरिए कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस की मदद से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो ‘मुंबई ट्रैफिक पुलिस ‘ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए गए ट्वीट में मिला। 11 जनवरी 2023 को किए गए ट्वीट में अक्षय कुमार नेशनल रोड़ सेफ्टी वीक के अवसर पर ट्रैफ़िक नियमों और सड़क सुरक्षा के बारे में बता रहे हैं। वीडियो के ऊपर एक तरफ मुंबई पुलिस और दूसरी तरफ ट्रैफिक कंट्रोल पुलिस का लोगो लगा हुआ है। जिसे एडिट कर अब गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

अन्य कई यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। हमारी अब तक की पड़ताल से यह बात साफ़ हुई कि वायरल दोनों वीडियो एडिटेड है। वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है। दोनों वायरल वीडियो को लेकर हमने मुंबई स्थित वरिष्ठ फिल्म पत्रकार पराग छापेकर से संपर्क किया। उन्होंने बताया, ” वीडियो एडिटेड है। दोनों ही वीडियो पुराने हैं। “

गलत पोस्‍ट करने वाले फेसबुक यूजर ‘उमर अली खान‘ की प्रोफाइल को हमने स्‍कैन किया। इसके मुताबिक, वह हैदराबाद लाइन्स, सिंधु, पाकिस्तान में रहते हैं और फेसबुक पर यूजर को पांच हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: फिलिस्तीन को समर्थन दिए जाने को लेकर वायरल किए जा रहे अक्षय कुमार के दोनों वीडियो एडिटेड है। पुराने वीडियो में ऑडियो को अलग से जोड़ा गया है।

  • Claim Review : अक्षय कुमार ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है।
  • Claimed By : Umar Ali Khan
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later