Fact Check : हैदराबाद में पटाखों की दुकान में लगी आग का वीडियो अलग-अलग शहरों के नाम पर वायरल
हैदराबाद के सदर बाजार में एक पटाखों की दुकान में कुछ दिन पहले आग लगी थी। उसी के वीडियो को अब दूसरे शहरों के नाम पर वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
- By: Ashish Maharishi
- Published: Nov 1, 2024 at 02:02 PM
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक दुकान में आग लगे हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया में कई यूजर्स इसे अलग-अलग शहरों में आग लगने के नाम पर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो की जांच की। पता चला कि हैदराबाद के सदर बाजार में एक पटाखों की दुकान में कुछ दिन पहले आग लगी थी। उसी के वीडियो को अब दूसरे शहरों के नाम पर वायरल करके भ्रम फैलाया जा रहा है।
क्या हो रहा है वायरल
इंस्टाग्राम यूजर geeta_gyan_22 ने एक नवंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि दिल्ली के सदर बाजार में आग लगी।
इसी तरह दूसरे यूजर्स भी अलग-अलग शहरों के नाम से इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। वायरल पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखें।
पड़ताल
विश्वास न्यूज ने वायरल वीडियो के बारे में पता लगाने के लिए सबसे पहले इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल लेंस टूल के जरिए सर्च किया। हमें बीबीसी हिंदी के यूट्यूब चैनल पर 29 अक्टूबर 2024 को अपलोड एक रिपोर्ट मिली। इसमें वायरल वीडियो का इस्तेमाल करते हुए बताया गया, “हैदराबाद में पटाखे की एक दुकान पर ऐसी भीषण आग लगी कि सब कुछ जलकर खाक हो गया। रविवार, 27 अक्टूबर की शाम को पारस फायर शॉप में ग्राहक पटाखे खरीद रहे थे। अचानक दुकान में आग लग गई और सभी ग्राहक एक साथ बाहर निकलने की कोशिश करने लगे। दुकान का प्रवेश द्वार बहुत पतला और छोटा था, ऐसे में वो लोग एकसाथ बाहर नहीं निकल पा रहे थे। वहां भगदड़ जैसे हालात बन गए थे। इसी दौरान पटाखों में लगी आग तेज़ी से विकराल रूप लेती जा रही थी।”
सर्च के दौरान हमें पता चला कि एक्स पर डीसीपी नार्थ दिल्ली ने एक यूजर को जवाब देते हुए स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो दिल्ली का नहीं है ।
सर्च के दौरान हमें टाइम्स ऑफ इंडिया हैदराबाद के एक्स हैंडल पर एक पोस्ट मिली। इसमें वीडियो को अपलोड करते हुए इसे हैदराबाद का बताया गया। पोस्ट में लिखा गया कि 27 अक्टूबर को पटाखों के थोक विक्रेता की दुकान पारस फायर क्रैकर्स में आग लग गई थी।
विश्वास न्यूज से बातचीत में हैदराबाद के जर्नलिस्ट श्री हर्षा ने कन्फर्म किया कि वायरल वीडियो हैदराबाद की घटना का है। यहां पटाखे की एक दुकान में भीषण आग लग गई थी।
इससे पहले हैदराबाद में लगी आग के वीडियो को झूठे दावे के साथ वायरल किया गया था। इसमें दावा किया गया था कि पटाखों की फैक्ट्री में लगी आग से 35 लोग मर गए थे। उस पड़ताल को यहां पढ़ा जा सकता है।
जांच के अंतिम चरण में इंस्टाग्राम हैंडल की सोशल स्कैनिंग की। पता चला कि इसके एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट फर्जी साबित हुई। वायरल वीडियो हैदराबाद में पटाखे की दुकान में लगी आग का है।
- Claim Review : दिल्ली के सदर बाजार में लगी आग
- Claimed By : IG User geeta_gyan_22
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...