विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ जब अमित शाह से मिलने आए थे, तो वो उनसे मिले थे। दोनों ने हाथ भी मिलाए थे। इसके बाद वो अमित शाह की पत्नी सोनल शाह को नमस्कार कर रहे थे, जिसके फ्रेम को एडिट कर गलत तरीके से आधी जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ हाथ जोड़कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने खड़े हैं। यूजर्स इस तस्वीर को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ अमित शाह से मिलने के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ को देखकर भी अनदेखा कर दिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। दोनों ने एक-दूसरे को अनदेखा नहीं किया है। अमित शाह ने सीजेआई से मुलाकात कर उनसे हाथ मिलाया था। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ के एक निश्चित फ्रेम को एडिट कर इस तरीके से शेयर किया जा रहा है कि अमित शाह ने उनके अभिनंदन को अनदेखा किया था।
फेसबुक यूजर ‘साजिद हशमत’ ने 16 अगस्त 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अरे मंत्रीजी ये आडवाणी नही है। लालकिले पर देश के सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस और देश के गृह मंत्री…बाकी तो फोटो में नज़र ही आ रहा है।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें इस पोस्ट से जुड़ा एक वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अपलोड हुआ मिला। वीडियो को 15 अगस्त 2023 को शेयर किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ गृह मंत्री अमित शाह से मिलने के लिए आते हैं, वो अपनी कुर्सी से उठाकर उनके पास जाते हैं और दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। इसके बाद वो वापस जाने लगते हैं, तब सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ अमित शाह के पीछे खड़ी उनकी पत्नी पत्नी सोनल शाह को नमस्कार करते हैं। इसी फ्रेम को एडिट कर गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है।
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो रिपोर्ट न्यूज 24 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। वीडियो को 15 अगस्त 2023 को अपलोड किया गया है। मौजूद जानकारी के मुताबिक, लाल किले पर सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ और गृह मंत्री अमित शाह ने एक-दूसरे को बधाई दी।
अन्य न्यूज रिपोर्ट को यहां पर देखा जा सकता है।
इसकी अधिक पुष्टि के लिए हमने गृह मंत्रालय कवर करने वाले दैनिक जागरण के रिपोर्टर नीलू रंजन से बात की। उनका कहना है, “ऐसा कुछ नहीं है। यह फर्जी है।”
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता अवनीश त्यागी से भी संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन करते हुए कहा, “वायरल तस्वीर को एडिट कर गलत तरीके से आधी-अधूरी जानकारी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रही है। इसके जरिए विपक्षी दल गृह मंत्री की छवि को खराब करना चाहते हैं।”
अंत में हमने तस्वीर को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर एक विचारधारा से प्रभावित है। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर लखनऊ का रहने वाला है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ जब अमित शाह से मिलने आए थे, तो वो उनसे मिले थे। दोनों ने हाथ भी मिलाए थे। इसके बाद वो अमित शाह की पत्नी सोनल शाह को नमस्कार कर रहे थे, जिसके फ्रेम को एडिट कर गलत तरीके से आधी जानकारी के साथ शेयर किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।