विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। असल में यह तस्वीर एक डिजिटल आर्टवर्क है। एक आम तितली की तस्वीर को एडिट करके इस पर ग्लिटर लगाया गया है, जिससे यह चमकती हुई नज़र आ रही है।
नई दिल्ली (Vishvas News)। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें चमकदार पंखों वाली एक तितली को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ दावा किया जा रहा है कि यह एक दुर्लभ चमकदार पंखों वाली तितली की तस्वीर है। विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। असल में यह तस्वीर एक डिजिटल आर्टवर्क है। एक आम तितली की तस्वीर को एडिट करके इस पर ग्लिटर लगाया गया है, जिससे यह चमकती हुई नज़र आ रही है।
क्या है वायरल पोस्ट में?
वायरल तस्वीर में एक चमकदार पंखों वाली तितली को देखा जा सकता है। पोस्ट के साथ लिखा है “Rare Starry Butterfly! Beautiful! ” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “दुर्लभ तारों वाली तितली! सुंदर!”
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है।
पड़ताल
जांच के लिए हमने इस तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा। हमें यह वायरल तस्वीर sarashakeel नाम के वेरिफाइड इंस्टाग्राम पेज पर मिली। यहां इस तस्वीर के साथ लिखी जानकारी के अनुसार, फोटोग्राफर स्टीफन पॉवेल की एक तस्वीर को एडिट करके सारा शकील नाम की इस डिजिटल आर्टिस्ट ने यह आर्ट बनायी है। सारा शकील के इंस्टाग्राम पेज पर इसी तरह के और भी कई आर्टवर्क मौजूद हैं।
हमें यह तस्वीर thechicinnovator.com पर भी मिली। यहां मौजूद जानकारी के अनुसार भी इसे सारा शकील नाम की डिजिटल आर्टिस्ट ने बनायी है।
हमने ढूंढा तो पाया कि सारा शकील एक पाकिस्तानी डिजिटल आर्टिस्ट हैं।
हमने इस विषय में पुष्टि के लिए सारा शकील से मेल के ज़रिये संपर्क साधा। उनकी टीम ने हमें जवाब में बताया, “यह तस्वीर एक डिजिटल वर्क है, कोई असली तितली नहीं।”
ढूंढ़ने पर हमें इस तितली की असली तस्वीर भी मिली। फोटोग्राफर स्टीफन पॉवेल ने इस तस्वीर को क्लिक किया था। असली तस्वीर में इस तितली के पंख सामान्य हैं, चमकदार नहीं।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर कई लोग गलत दावे के साथ वायरल कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं Monica Broadwood नाम के एक फेसबुक यूजर। सोशल स्कैंनिंग से पता लगा कि यूजर के फेसबुक पर 607 फ़ॉलोअर्स हैं। यूजर ब्रिटिश कोलम्बिया के रहने वाले हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज़ की पड़ताल में दावा गलत निकला। असल में यह तस्वीर एक डिजिटल आर्टवर्क है। एक आम तितली की तस्वीर को एडिट करके इस पर ग्लिटर लगाया गया है, जिससे यह चमकती हुई नज़र आ रही है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।