Fact Check Video: मुलायम, मायावती, लालू और सोनिया की संपत्ति की पोस्‍ट में दिए आंकड़े गलत हैं

फेसबुक और वॅाट्सऐप पर एक पोस्‍ट तेजी से वायरल हो रही है। इसमें विपक्ष के शीर्ष नेताओं की संपत्ति के बारे में बताया गया है। मुलायम सिंह यादव से लेकर सोनिया गांधी की संपत्ति के बारे में जो आंकड़े दिए गए हैं, वो चौंकाने वाले हैं। इसलिए विश्‍वास टीम ने वायरल पोस्‍ट की पड़ताल करने का फैसला किया। नेशनल इलेक्‍शन वॉच (ADR) की वेबसाइट से जब हमने इन नेताओं की संपत्ति का आंकड़ा निकाला तो पता चला कि वायरल मैसेज झूठा है। इन नेताओं के पास इतनी संपत्ति नहीं है, जितना कि वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है। वायरल पोस्‍ट में दिए गए आंकड़ों में किसी सोर्स तक का जिक्र नहीं है। जबकि सार्वजनिक उपलब्‍ध डाटा एडीआर की वेबसाइट पर उपलब्‍ध हैं। ये आंकड़े खुद चुनाव लड़ने वाले नेताओं ने एफिडेविट में दिए थे।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट