Fact Check Video: मुफ्त सोलर पैनल बांटे जाने वाली खबर झूठी है

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। आज कल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है, “प्रधानमंत्री फ़्री सोलर पैनल योजना। फ़्री में लगवाएँ सोलर पैनल अपने घर या गाँव में।” पोस्ट में लोगों से फ्री सोलर पैनल के लिए रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया है और लिंक भी दिया गया है। असल में यह खबर गलत है। शेयर किया जा रहा लिंक क्लिकबेट है। इसका सोलर पैनल या सरकार से कोई लेना-देना नहीं है।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट