नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को देखा जा सकता है। वीडियो में उनके सामने एक व्यक्ति इस्लामी पारम्परिक लिबास पहन कर गाना गा रहा है। वीडियो में इस व्यक्ति को “राम मंदिर” पर गाना गाते सुना जा सकता है। हमने पड़ताल की तो पाया कि इस वीडियो से छेड़छाड़ की गयी है। असल में ये कुवैती सिंगर मुबारक अल-रशीद हैं जिन्होंने 2018 में सुषमा स्वराज की विजिट के दौरान ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए’ भजन गया था, न कि ‘राम मंदिर’ पर कोई गाना।