Fact Check: Nehru के Viral Video की जांच, आजादी की लड़ाई में शामिल न होने का दावा FAKE

आजादी की लड़ाई में भाग न लेने के दावे के साथ वायरल हो रहा नेहरू के इंटरव्यू का क्लिप एडिटेड और ऑल्टर्ड है। इंटरव्यू के दौरान नेहरू ने जिन्ना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी, बल्कि उन्होंने इसका विरोध किया था। हालांकि, वायरल क्लिप में जिन्ना शब्द की जगह आई यानी मैं को जोड़ दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि नेहरू ने ऐसा अपने लिए कहा था।

आजादी की लड़ाई में भाग न लेने के दावे के साथ वायरल हो रहा नेहरू के इंटरव्यू का क्लिप एडिटेड और ऑल्टर्ड है। इंटरव्यू के दौरान नेहरू ने जिन्ना का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं थी, बल्कि उन्होंने इसका विरोध किया था। हालांकि, वायरल क्लिप में जिन्ना शब्द की जगह आई यानी मैं को जोड़ दिया गया है, जिससे यह प्रतीत हो रहा है कि नेहरू ने ऐसा अपने लिए कहा था।

 

पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट