नई दिल्ली (विश्वास टीम)। सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में एक वीडियो को शेयर किया गया है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में मुसलमानों के ऊपर जुल्म-सितम हो रहा है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि यह वायरल हो रहा वीडियो शहीद पुलिसकर्मी फारूक अहमद यटू के जनाजे का है जिसे गलत दावे के साथ हाल का बताकर वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो 25 फरवरी 2018 का है ना कि हाल का। आपको बता दें कि ऐसे वीडियो देश में हालात बिगाड़ने के लिए आर्टिकल 370 के बाद शेयर किये जा रहे है।