क्या है ढांचे वाली जगह से दूर बने अयोध्या के राम मंदिर के दावे का सच?

राम मंदिर अभिषेक समारोह से पहले गूगल मैप के एक स्क्रीनशॉट के जरिए किया जा रहा यह दावा फेक और तथ्यों से परे है कि निर्माणाधीन मंदिर उस जगह पर नहीं बन रहा है, जहां बाबरी मस्जिद मौजूद थी। वायरल गूगल मैप के स्क्रीनशॉट में जिस जगह को बाबरी मस्जिद की जगह बताया जा रहा है, वह अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर (गिराया गया विवादित ढांचे की जगह) की जगह से करीब एक किलोमीटर दूर श्री सीता राम मंदिर (बिरला मंदिर) है। वायरल स्क्रीनशॉट में राम मंदिर के निर्माण की जगह इसी लोकेशन को बताया जा रहा है, जबकि मंदिर का निर्माण ठीक उसी जगह हो रहा है, जहां ढांचा मौजूद था।

 

पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट