X
X

Fact Check : फुटबॉल मैच का पुराना वीडियो क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के पाकिस्तान-द.अफ्रीका मैच से जोड़कर वायरल

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। 2018 के फुटबॉल मैच के एक वीडियो को अब क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है।

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। पाकिस्‍तान के गेंदबाजी कोच र्मोने मोर्कल के नाम से सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। आठ सेकंड के इस वीडियो में एक शख्‍स को खुशी से उछलते हुए और कुछ ही सेकंड में वापस लौटते हुए देखा जा सकता है। वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका की जीत का जश्न मना रहे थे, लेकिन अचानक उन्‍हें याद आया कि वह पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ में हैं।

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा गलत साबित हुआ। यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर मौजूद है। वीडियो साउथेम्प्टन फुटबॉल क्लब और आर्सेनल फुटबॉल क्लब के बीच हुए एक फुटबॉल मैच का है। वीडियो में दिख रहे शख्‍स का नाम रैल्फ हैसनहटल है। वे उस वक्‍त साउथेम्प्टन फुटबॉल क्लब टीम के मैनेजर थे। उनके वीडियो को अब वर्ल्‍ड कप से जोड़ते हुए गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर दीपक पांडेय ने 28 अक्‍टूबर को एक वीडियो को पोस्‍ट करते हुए दावा किया, “मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका की जीत का जश्न मना रहे हैं, लेकिन अचानक याद आया कि वह पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ में हैं।”

वायरल पोस्‍ट के कंटेंट को यहां ज्‍यों का त्‍यों लिखा गया है। पोस्‍ट को सच समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्ट के आर्काइव वर्जन को यहां देखा जा सकता है।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल वीडियो की पड़ताल से पहले इसे ध्‍यान से देखा। वीडियो में मौजूद अधिकांश लोग जैकेट पहने हुए नजर आए। जांच को आगे बढ़ाते हुए वीडियो के कई कीफ्रेम्‍स निकाले। फिर इन्‍हें गूगल लेंस टूल के जरिए खोजना शुरू किया। सर्च के दौरान वायरल वीडियो और उससे जुड़े कीफ्रेम्‍स पुरानी तारीखों में कई जगह मिले।

अब तक की जांच से यह साबित हो गया कि वीडियो क्रिकेट वर्ल्‍ड कप से नहीं जुड़ा हुआ है। जांच को आगे बढ़ाते हुए असली वीडियो को खोजना शुरू किया । असली वीडियो हमें 19 दिसंबर 2018 को अपलोड मिला। इसे SouthamptonFC नाम के वेरिफाइड एक्‍स हैंडल ने अपलोड किया था।

https://twitter.com/SouthamptonFC/status/1075435697564250114

इस वीडियो से पता चला कि खुशी से झूम रहे व्‍यक्ति का नाम रैल्फ हैसनहटल है। इनके बारे में सर्च करने पर पता चला कि रैल्फ हैसनहटल साउथेम्प्टन फुटबॉल क्लब के मैनेजर थे। उन्‍हें नवंबर 2022 को मैनेजर पद से हटा दिया गया था।

पड़ताल के अगले चरण में ज्‍यादा पुष्टि करने के लिए हमने सहयोगी दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया । उनके साथ वायरल पोस्‍ट को शेयर किया । उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ल्‍ड कप के नाम पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुराने फुटबॉल मैच का है। पोस्‍ट गलत है।

गौरतलब है कि पाकिस्‍तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप 2023 का 26वां मैच चेन्‍नई के एमए चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला गया था। इसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को एक विकेट से मात दे दी थी।

निष्कर्ष: विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट फर्जी साबित हुई। 2018 के फुटबॉल मैच के एक वीडियो को अब क्रिकेट वर्ल्‍ड कप का बताकर झूठ फैलाया जा रहा है।

  • Claim Review : मोर्ने मोर्कल दक्षिण अफ्रीका की जीत का जश्न मना रहे हैं, लेकिन अचानक याद आया कि वह पाकिस्तान कोचिंग स्टाफ में हैं.
  • Claimed By : फेसबुक यूजर दीपक पांडेय
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later