विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि विराट कोहली के नाम से वायरल कथित बयान फर्जी है। लोग सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली के नाम से कथित बयान वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली ने कहा कि उनके संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम की वैल्यू खत्म हो जाएगी। कई यूजर्स इस पोस्ट को सच मानकर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नाम से वायरल कथित बयान फर्जी है। असल में विराट कोहली ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। लोग गलत दावा शेयर कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर Pawan Kumar ने (आर्काइव लिंक) वायरल पोस्ट को शेयर किया है और लिखा है, “मेरे संयास लेने के बाद टीम इंडिया की पूरी तरह से वैल्यू खत्म हो जाएगी अभी मैं हूं इसलिए ही भारतीय टीम में इतना रौनक है।”
सबसे पहले हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें सर्च करने पर ऐसी कोई भी विश्वसनीय मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके। सोचने वाली बात है कि अगर विराट कोहली ने ऐसा कोई भी बयान दिया होता,तो ये सुर्ख़ियों में होती। पर हमें ऐसी कोई खबर या पोस्ट नहीं मिली।
जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने विराट कोहली के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल को खंगाला। हमें यहां भी वायरल दावे से जुड़ी कोई पोस्ट नहीं मिली।
हमने पुष्टि के लिए दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के साथ संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है। उनका कहना है कि विराट कोहली ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है।
पहले भी सोशल मीडिया पर विराट कोहली के नाम से कई कथित बयान वायरल हुए हैं। कभी बीएसएनएल को लेकर ,तो कभी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर ऐसे कई बयान हैं,जिनकी पड़ताल विश्वास न्यूज ने की है। फैक्ट चेक रिपोर्ट को यहां पढ़ा जा सकता है।
अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। पता चला कि यूजर को 4 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि विराट कोहली के नाम से वायरल कथित बयान फर्जी है। लोग सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।