X
X

Fact Check : भाजपा के झंडे वाली वायरल तस्वीर का नहीं है भारत-पाक मैच से कोई संबंध

विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई।

  • By: Ashish Maharishi
  • Published: Sep 4, 2023 at 04:00 PM
  • Updated: Sep 4, 2023 at 06:06 PM

नई दिल्‍ली (विश्‍वास न्‍यूज)। एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्‍तान की भिड़ंत के बीच सोशल मीडिया पर एक तस्‍वीर वायरल हो रही है। इसमें भारत के राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा और भाजपा के झंडे को देखा जा सकता है। स्‍टेडियम की इस तस्‍वीर को एशिया कप के भारत और पाकिस्‍तान मैच की बताते हुए दावा किया गया कि भाजपा समर्थक अपनी पार्टी के झंडे के साथ मैच देखने पहुंचे थे, जबकि कांग्रेसी तिरंगे के साथ मैच का लुत्‍फ उठाने गए थे। विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच की। दावा भ्रामक साबित हुआ। वायरल तस्‍वीर का एशिया कप से कोई संबंध नहीं है। यह तस्‍वीर जून में वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के दौरान की है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच के दौरान कुछ लोग भाजपा का झंडा लेकर स्‍टेडियम पहुंचे थे।

क्‍या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Allen Sebsatian ने 2 सितंबर को एक तस्‍वीर को पोस्‍ट करते हुए अंग्रेजी में दावा किया, “Congress supporters are watching match with Tricolour flag. BJP supporters are watching a match with the BJP flag.
This is a clear difference in Ideology. #indvspak2023”

https://twitter.com/HardCricketPics/status/1697956419507810716

तस्‍वीर को हाल की समझकर दूसरे यूजर्स भी वायरल कर रहे हैं। पोस्‍ट के दावे को हूबहू ही लिखा गया है। इसका आर्काइव लिंक यहां देखें।

पड़ताल

विश्‍वास न्‍यूज ने वायरल पोस्‍ट की जांच अलग-अलग ऑनलाइन टूल के माध्‍यम से की। सबसे पहले वायरल तस्‍वीर को गूगल लेंस टूल के माध्‍यम से सर्च करना शुरू किया। फ्रीप्रेस जर्नल नाम की एक वेबसाइट पर यह तस्‍वीर मिली। 7 जून 2023 को एक खबर में इस तस्‍वीर का इस्‍तेमाल करते हुए बताया गया कि डब्‍ल्‍यू टी सी फाइनल मैच के दौरान भारत और ऑस्‍ट्रेलिया मैच के दौरान स्‍टेडियम में कुछ लोगों को भाजपा के झंडे के साथ देखा गया है। यह तस्‍वीर लंदन के ओवल स्‍टेडियम की है। खबर में यह भी बताया गया कि वरिष्‍ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने भी इस तस्‍वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट की।

इससे जुड़ी खबर हमें इंडिया डॉट कॉम पर भी मिली। इसे यहां क्लिक करके पढ़ा जा सकता है।

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने राजदीप सरदेसाई के एक्‍स हैंडल को स्‍कैन किया । वहां हमें 7 जून 2023 को यह तस्‍वीर मिली। इस तस्‍वीर को नीचे देखा जा सकता है।

विश्‍वास न्‍यूज ने पड़ताल के अगले चरण में दैनिक जागरण के स्पोर्ट्स एडिटर अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल तस्‍वीर को शेयर किया। उन्‍होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह तस्‍वीर जून में हुए इंडिया-ऑस्‍ट्रेलिया मैच की है। इंडिया-पाकिस्‍तान के बीच हुए मैच से इस तस्‍वीर का कोई संबंध नहीं है।

अब बारी थी कि स्‍टेडियम की पुरानी तस्‍वीर को एशिया कप से जोड़ते हुए वायरल करने वाले यूजर के अकाउंट की जांच की। फेसबुक यूजर Allen Sebastian बेंगलुरु में रहते हैं। यह अकाउंट 2018 को बनाया गया था।

निष्‍कर्ष : विश्‍वास न्‍यूज की पड़ताल में वायरल पोस्‍ट भ्रामक साबित हुई। जून में लंदन में खेले गए मैच के दौरान कुछ लोग भाजपा का झंडा लेकर स्‍टेडियम में पहुंचे थे। अब उसी तस्‍वीर को एशिया कप में इंडिया-पाक मैच की बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

  • Claim Review : भारत-पाक मैच में भाजपा का झंडा
  • Claimed By : फेसबुक यूजर Allen Sebsatian
  • Fact Check : भ्रामक
भ्रामक
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later