विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। केशव पंडित नाम के एक शख्स ने मिशेल मार्श पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए एफआईआर नहीं, बल्कि शिकायत की थी। अलीगढ़ पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। वर्ल्ड कप को खत्म हुए काफी समय हो गया है, लेकिन इससे जुड़ी फेक पोस्ट लगातार वायरल हो रही हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श की एक तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अलीगढ़ पुलिस ने उन पर एफआईआर दर्ज की है। एक शख्स ने मिशेल मार्श पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने और क्रिकेट फैंस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज कराई है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। केशव पंडित नाम के एक शख्स ने मिशेल मार्श पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए एफआईआर नहीं, बल्कि शिकायत की थी। अलीगढ़ पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया है।
फेसबुक यूजर ‘भगवाधारी नीरज ठाकुर’ ने 25 नवंबर 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक युवक पंडित केशव RTI एक्टिविस्ट ने आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श के खिलाफ दर्ज करवाई FIR..FIR में लिखा – वर्ल्डकप पर पैर रखकर भारतीयों का अपमान किया है, मिचेल मार्श पर प्रतिबंध लगाया जाय।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट दैनिक जागरण की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 21 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, “भ्रष्टाचार विरोधी सेना के अध्यक्ष केशव देव पंडित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिशेल मार्श पर ट्रॉफी का अपमान करने का आरोप लगाते हुए देहली गेट थाने में तहरीर दी। रिपोर्ट में केशव देव पंडित का बयान मौजूद है। उनका कहना है, ‘ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप फाइनल मुकाबला जीता है। प्रधानमंत्री द्वारा ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया, मगर खिलाड़ी मिशेल ने इसका अपमान किया। यह देखकर मुझे बहुत पीड़ा हुई। भावनाओं को ठेस पहुंची, जिससे मैं मानसिक पीड़ा में आ गया हूं। यह एक अपराध की श्रेणी में आता है। केशव ने मिशेल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की। कहा कि भारत के साथ उनके मैच को आजीवन प्रतिबंध भी किया जाए।”
पड़ताल के दौरान हमें दावे से जुड़ी एक पोस्ट अलीगढ़ के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिली। पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए दावे का खंडन किया है। पुलिस ने खंडन करते हुए कहा है कि अलीगढ़ के किसी भी थाने में ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए मिशेल मार्श पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है।
अधिक जानकारी के लिए हमने शिकायत करने वाले शख्स केशव प्रसाद शर्मा से संपर्क किया। उनका कहना है कि वायरल दावा गलत है। मिशेल मार्श पर एफआईआर नहीं, बल्कि तहरीर दर्ज कराई गई थी। मिशेल मार्श पर प्रतिबंध लगना चाहिए, उन्होंने हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मैंने इसकी कॉपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्रालय को भी भेजी है और प्रतिबंध की मांग की है। केशव प्रसाद शर्मा ने हमारे साथ शिकायत की कॉपी भी शेयर की है, जिसे आप नीचे देख सकते हैंं। कॉपी पर गौर करने पर हमने पाया कि शिकायत कॉपी में मिशेल मार्श को कप्तान बताया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं।
हमने अलीगढ़ पुलिस के SP सिटी मृगांक शेखर पाठक से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे का खंडन किया है। उनका कहना है कि मिशेल मार्श पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। उन पर सिर्फ शिकायत की गई थी। सोशल मीडिया पर वायरल दावा पूरी तरीके से गलत है।
अंत में हमने वायरल पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के करीब 4.6 हज़ार फॉलोअर्स हैं। यूजर एक विचारधारा से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। केशव पंडित नाम के एक शख्स ने मिशेल मार्श पर वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखने के लिए एफआईआर नहीं, बल्कि शिकायत की थी। अलीगढ़ पुलिस ने भी वायरल दावे का खंडन किया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।