Fact Check : एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वालीं ज्योति याराजी का वीडियो एशियन गेम्स के नाम से वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में जुलाई में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है, जिसमें ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल जीता था। एशियन गेम्स 2023 में अभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शुरू नहीं हुई हैं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Sep 26, 2023 at 05:05 PM
- Updated: Sep 26, 2023 at 06:07 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। चीन के हांग्जो में जारी एशियाई खेलों के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट ज्योति याराजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एशियाई खेलों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का वीडियो है, जिसमें उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।
विश्वास न्यूज की जांच में यह दावा भ्रामक निकला। वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में जुलाई में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है, जिसमें ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल जीता था।
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर केशव द्विवेदी (Keshav Dwivedi) ने 25 सितंबर को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ”*Our Jyothi Yaraaji of AP Wins Gold* at Asian Games. Father Security Guard.. & Mother a sweeper” (अनुवाद: आंध्र प्रदेश की हमारी ज्योति याराजी ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड, पिता सिक्योरिटी गार्ड.. और मां सफाईकर्मी”)
X पर सिंगर आशा भोसले ने भी इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करते हुए लिखा “Heartiest congratulations to Yaraaji from Andhra Pradesh for winning the Gold for 100mts hurdles at the Asian Games” अनुवाद: एशियाई खेलों में 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने पर आंध्र प्रदेश के याराजी को हार्दिक बधाई।”
पड़ताल
पड़ताल की शुरुआत हमने कीवर्ड सर्च से की। हमने एशियन गेम्स की आधिकारिक वेबसाइट को खंगाला। पता चला कि एथलेटिक्स के तहत प्रतियोगिताएं अभी शुरू नहीं हुई हैं। पहला एथलेटिक्स प्रोग्राम 29 सितंबर को है, जबकि वायरल पोस्ट 25 सितंबर की है।
कीवर्ड से ढूँढ़ने पर हमें ज्योति याराजी के कोच जेम्स हिलियर का 26 सितंबर का एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें उन्होंने ज्योति के साथ तस्वीर शेयर की थी और लिखा था कि वे चीन के रास्ते में हैं और एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने के लिए भारतीय टीम तैयार है।
अब ये तो साफ था कि वीडियो एशियाई खेलों का नहीं है, मगर अब हमें जानना था कि ये वीडियो असल में है कहाँ का।
इसकी पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो को ठीक से देखा, वीडियो में एक जगह खिलाड़ियों के पीछे एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 लिखा देखा जा सकता है।
इसके बाद हमने वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को ‘एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023’ कीवर्ड के साथ गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया। हमें यह वीडियो एथलेटिक्स लाइफ (Athletes Life) नाम के यूट्यूब चैनल पर 13 जुलाई 2023 को अपलोड मिला। साथ लिखे डिस्क्रिप्शन में इसे एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 100 मीटर हर्डल का फाइनल बताया गया, जिसमें ज्योति याराजी ने गोल्ड जीता।
हमें ज्योति याराजी की इस जीत पर कई खबरें भी मिलीं, जिन्हें यहाँ पढ़ा जा सकता है।
इस विषय में पुष्टि के लिए हमने ईएसपीएन के एंकर और जाने माने स्पोर्ट्स कमेंटेटर सैयद हुसैन से बात की। उन्होंने बताया, “यह वीडियो जुलाई में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 के दौरान हुई एक रेस का है, जिसमें ज्योति याराजी ने गोल्ड जीता था। एशियन गेम्स 2023 में अभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शुरू नहीं हुई हैं।”
वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर केशव द्विवेदी (Keshav Dwivedi) ने फेसबुक पर अपनी जानकारी को हाइड किया हुआ है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो वास्तव में जुलाई में हुई एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का है, जिसमें ज्योति याराजी ने गोल्ड मेडल जीता था। एशियन गेम्स 2023 में अभी एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं शुरू नहीं हुई हैं।
- Claim Review : आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी ने एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
- Claimed By : FB User Keshav Dwivedi
- Fact Check : झूठ
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...