विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी साबित हुआ। कपिल देव सही-सलामत हैं। एक विज्ञापन की शूटिंग से जुड़े वीडियो को कुछ लोग सही समझकर वायरल कर रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो व्यक्ति को कपिल देव का हाथ और मुंह बांधकर एक घर के अंदर ले जाते हुए दिखाया गया है। सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि कपिल देव का अपहरण हो गया है। दो बदमाश उन्हें अपहरण करके ले गए है। इसका वीडियो वायरल हो गया है।
विश्वास न्यूज की पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया है। वायरल वीडियो में दिख रहा सीन एक विज्ञापन की शूटिंग का है।
फेसबुक यूजर शेर बहादुर सिंह ने 28 सितंबर को एक वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया, “Kidnap हुए Kapil Dev! हाथ और मुंह बांध धक्के मारते हुए ले गए दो बदमाश, Kidnapping का Video वायरल !”
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है। पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखें।
कपिल देव से जुड़े वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने इसके कई कीफ्रेम्स निकाले । कीफ्रेम्स पर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल करने पर हमें इससे मिलते-जुलते कई परिणाम मिले। इंडिया टुडे की वेबसाइट पर पब्लिश एक खबर में इन कीफ्रेम्स का इस्तेमाल करते हुए विस्तार से पूरे मामले को बताया गया है। 26 सितंबर 2023 को पब्लिश इस स्टोरी में बताया गया कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने 25 सितंबर को एक वीडियो वायरल किया था। इसमें दो लोगों को कपिल देव का अपहरण करते हुए ले जाते हुए दिखाया गया। इसके बाद गंभीर ने दूसरा वीडियो भी अपलोड किया। जिससे पता चला कि पहला वीडियो एक विज्ञापन से संबंधित था। यह विज्ञापन आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया है।
सर्च के दौरान यह वीडियो गौतम गंभीर के एक्स हैंडल पर मिला। इसे 25 सितंबर को अपलोड किया गया था।
इसके एक दिन बाद 26 सितंबर को असली विज्ञापन को अपलोड करते हुए गौतम गंभीर ने लिखा कि एक्टिंग का वर्ल्ड कप भी आप ही जीतोगे। अब हमेशा याद रहेगा कि आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल पर फ्री।
विज्ञापन वाले इस वीडियो में कपिल देव के बायीं तरफ खड़ा शख्स और वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति एक ही है। इसके कपड़े भी एक जैसे हैं।
डिज्नी हॉट स्टार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर भी हमें विज्ञापन वाला असली वीडियो मिला। इसमें लिखा गया कि पाजी को कीडनैप क्यों करना। डिज्नी प्लस हॉट स्टार है ना।
आईसीसी मेन्स वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से शुरू होकर 19 नवंबर को समाप्त होगा। इसमें 10 स्थानों पर 48 मैच होंगे।
विश्वास न्यूज ने पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कपिल देव का वायरल वीडियो एक विज्ञापन की शूटिंग का हिस्सा है। कपिल देव के अपहरण की बात फर्जी है।
पड़ताल के अंत में फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की जांच की गई। फेसबुक यूजर शेर बहादुर सिंह यूपी के लखनऊ में रहते हैं। इस यूजर को 87 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी साबित हुआ। कपिल देव सही-सलामत हैं। एक विज्ञापन की शूटिंग से जुड़े वीडियो को कुछ लोग सही समझकर वायरल कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।