Fact Check : शोएब अख्तर की पत्नी ने 1 मार्च को बेटी को जन्म दिया है, बेटे को नहीं, वायरल दावा भ्रामक
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है। शोएब अख्तर की पत्नी ने हाल में बेटी को जन्म दिया है, बेटे को नहीं। हालांकि, उनके 2 बड़े बेटे हैं, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ था। साथ ही वायरल पोस्ट में शेयर की जा रही शोएब अख्तर और बच्चे की तस्वीर 2015 की है, हालिया नहीं।
- By: Pallavi Mishra
- Published: Mar 5, 2024 at 01:21 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर हाल में फिर से पिता बने हैं और उनकी पत्नी ने हाल में बेटे को जन्म दिया है। पोस्ट में शोएब अख्तर की एक तस्वीर को भी शेयर किया गया है, जिसमें उनकी गोद में एक बच्चे को देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है। शोएब अख्तर की पत्नी ने हाल में बेटी को जन्म दिया है, बेटे को नहीं। हालांकि, उनके 2 बड़े बेटे हैं, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ था। साथ ही वायरल पोस्ट में शेयर की जा रही शोएब अख्तर और बच्चे की तस्वीर 2015 की है, हालिया नहीं।
क्या हो रहा है वायरल ?
फेसबुक यूजर Sports Story 24 (स्पोर्ट्स स्टोरी 24) ने 3 मार्च 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तानी गेंदबाज सोइब अख्तर को पिता बनने की बधाई। खूबसूरत पत्नी ने दिया बेटे को जन्म आप भी बधाई जरूर दीजिए ! #soiabakhtar #pakistan #cricketfever”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दैनिक जागरण की 2 मार्च 2024 की एक खबर मिली, जिसके अनुसार शोएब अख्तर की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया है। खबर के अनुसार, “पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और उनकी पत्नी रुबाब खान 1 मार्च को तीसरी बार माता-पिता बने। रुबाब खान ने शुक्रवार को एक बच्ची को जन्म दिया। शोएब और रुबाब खान को पहले दो बेटे मोहम्मद मिकाइल अली और मोहम्मद मुजद्दिद अली हैं। दोनों 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे और पहला बच्चा 2016 और दूसरा 2019 में हुआ था।”
हमें शोएब अख्तर के घर जन्मी बेटी को लेकर एबीपी की वेबसाइट पर भी 2 मार्च की एक खबर मिली।
ढूंढ़ने पर हमें शोएब अख्तर के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर 1 मार्च का एक ट्वीट मिला, जिसमें उन्होंने अपनी नवजात बेटी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, “अंग्रेजी से हिंदी में अनुवादित: मिकाइल और मुजद्दिद की अब एक छोटी बहन है। अल्लाह ताला ने हमें एक बेटी का आशीर्वाद दिया है। नूरेह अली अख्तर का स्वागत करते हुए, जिनका जन्म 1 मार्च, 2024 को हुआ है। आप सब की दुआओं का तलबगार , -शोएब अख्तर”
वायरल पोस्ट को लेकर हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि शोएब अख्तर के घर हाल में बेटी ने जन्म लिया है।
इसके बाद हमने गूगल रिवर्स इमेज पर ढूंढा कि वायरल पोस्ट में इस्तेमाल बच्चे के साथ शोएब अख्तर की तस्वीर कब की है। हमें यह तस्वीर @rwpexpress14 नाम के ट्विटर अकाउंट पर 18 फरवरी 2015 को अपलोड मिली। साथ में लिखा था, “अंग्रेजी से हिंदी में अनुवादित: इतनी प्यारी तस्वीर हनादी मर्चेंट की बच्ची के साथ शोएब अख्तर। (नहीं, वह उनकी बेटी नहीं है!)”
हम स्वतंत्र रूप से इस तस्वीर की जगह और समय की पुष्टि तो नहीं करते, मगर यह बात साफ है कि यह तस्वीर इंटरनेट पर 2015 से मौजूद है।
पड़ताल के अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि फेसबुक पेज Sports Story 24 को लगभग 30 हजार लोग फॉलो करते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा भ्रामक है। शोएब अख्तर की पत्नी ने हाल में बेटी को जन्म दिया है, बेटे को नहीं। हालांकि, उनके 2 बड़े बेटे हैं, जिनका जन्म 2016 और 2019 में हुआ था। साथ ही वायरल पोस्ट में शेयर की जा रही शोएब अख्तर और बच्चे की तस्वीर 2015 की है, हालिया नहीं।
- Claim Review : शोएब अख्तर की पत्नी ने 1 मार्च को दिया बेटे को जन्म
- Claimed By : फेसबुक यूजर Sports Story 24
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...