हंगरी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट पहले मैच में अमेरिकी पहलवान से 0-10 से हार गई थीं, लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने वापसी करते हुए टूर्नामेंट में कांस्य जीता है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भाजपा सांसद एवं निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ हुए पहलवानों के आंदोलन के कारण चर्चा में रहीं संगीता फोगाट को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट हंगरी में 0-10 से हार गईं। इसे शेयर कर यूजर्स संगीता फोगाट पर निशाना साध रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट के पहले मैच में 0-10 से हारने के बाद संगीता फोगाट ने अगले मैच में वापसी की और टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता। सोशल मीडिया पर वायरल दावा भ्रामक है।
फेसबुक यूजर ‘राम कुमार जी‘ (आर्काइव लिंक) ने 19 जुलाई को संगीता फोगाट के मुकाबले की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा,
“जीजा साली गैंग की खिलाड़ी संगीता_फोगाट, कल 0-10 बड़े अंतर से हार कर देश का नाम खराब किया।
और इन्हे खेलना सीधा ओलंपिक है
सरकार से निवेदन है ऐसे खिलाड़ियों को परमानेंट घर बैठाए, नही तो ये लोग भारतीय कुश्ती की लंका लगा कर रख देंगे।
ये 10–0 से हारने के डर से ही कह रहे थे कि हम सीधे ऑलंपिक खेलेंगे नैशनल इंटरनेशनल नहीं खेलेंगे“
फेसबुक यूजर ‘बीर चौधरी‘ (आर्काइव लिंक) ने 18 जुलाई को यह फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“सोचिए कितनी महिला खिलाड़ियों का हक खाकर गई है ये जाट बहिन। और हार गई”
वायरल दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया। 16 जुलाई को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर इस बारे में पीटीआई के हवाले से खबर छपी है। इसमें लिखा है कि 15 जुलाई को संगीता फोगाट ने हंगरी रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में गैर-ओलंपिक 59 किग्रा वर्ग में ब्रांज मेडल जीता। वह जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के विरुद्ध हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा रही थीं। शुरुआती मैच में अमेरिकी जेनिफर पेज रोजर्स ने संगीता को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने जीत हासिल की। सेमीफाइनल मैच हारने के बाद उन्होंने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता हंगरी की विक्टोरिया बोरसोस को हराकर कांस्य जीता।
डेक्कन हेराल्ड ने भी 16 जुलाई को इस बारे में आईएएनएस के हवाले से खबर छापी है। हंगरी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में अमेरिका की जेनिफर पेज से मिली करारी हार के बाद संगीता फोगाट रेपचेज राउंड के जरिये सेमीफाइनल तक पहुंचीं। पहले मैच में हार के बाद उन्होंने वापसी की और अमेरिकी पहलवान को शिकस्त दी। हालांकि, वह सेमीफाइनल में पोलैंड की पहलवान से 4-6 से हार गईं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई, लेकिन तीसरे-चौथे स्थान के लिए हुए मैच में उन्होंने हंगरी की पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता।
इसके बाद वायरल तस्वीर को हमने गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी (आर्काइव लिंक) ने इस तस्वीर को 15 जुलाई को ट्वीट करते हुए लिखा है कि हंगरी के बुडापेस्ट में विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट के 59 किलो वर्ग के पहले मुकाबले में भारतीय पहलवान संगीता अमेरिका की जेनिफर पेज रोजर्स से 0-10 से हार गईं।
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग की वेबसाइट पर हंगरी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता के 59 किलो वर्ग का परिणाम देखा जा सकता है। इसमें दिख रहा है कि संगीता ने शुरुआती मैच जेनिफर पेज से हारने के बाद वापसी की थी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 16 जुलाई को संगीता की फोटो ट्वीट कर उनको कांस्य जीतने की बधाई दी।
इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से बात की। उनका कहना है, “पहले मैच में हारने के बाद संगीता ने वापसी की थी और मुकाबले में कांस्य जीता है।“
वहीं, खेल टुडे मैगजीन के संपादक राकेश थपलियाल ने कहा, “कुश्ती के रेपचेज नियम के अनुसार, यदि कोई पहलवान शुरुआती दौर में हारता है और उनमें से एक फाइनल में पहुंच जाता है तो दूसरे को कांस्य पदक जीतने का एक और मौका मिलता है।“
3 अगस्त 2021 को आज तक में छपी खबर में लिखा है कि रेपचेज नियम के अनुसार, फाइनल में पहुंचने वाले दो पहलवानों ने जिनको नॉकआउट या शुरुआती दौर में हराया है, उन खिलाड़यों को रेपचेज राउंड के जरिए कांस्य जीतने का मौका मिलता है। 2008 के बीजिंग ओलंपिक में सुशील कुमार को कांस्य, 2012 के लंदन ओलंपिक में योगेश्वर दत्त को कांस्य और 2016 के रियो ओलंपिक में साक्षी मलिक को कांस्य रेपचेज राउंड के जरिए मिला था।
पड़ताल के अंत में हमने भ्रामक दावा करने वाले फेसबुक यूजर ‘राज कुमार जी‘ की प्रोफाइल को स्कैन किया। वह एक विचारधारा से प्रभावित हैं।
निष्कर्ष: हंगरी में हुई कुश्ती प्रतियोगिता में भारतीय महिला पहलवान संगीता फोगाट पहले मैच में अमेरिकी पहलवान से 0-10 से हार गई थीं, लेकिन बाद के मैचों में उन्होंने वापसी करते हुए टूर्नामेंट में कांस्य जीता है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।