विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रोहित शर्मा के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो साल 2019 का है। जब रोहित शर्मा अपनी बेटी को सॉन्ग गाकर सुना रहे थे। रोहित शर्मा की ओर से अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्हें बेटी हुई है या फिर बेटा।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहित शर्मा एक बच्चे को हाथ में लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वो अपने बेटे को गाना गाकर सुना रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो साल 2019 का है। जब रोहित शर्मा अपनी बेटी को सॉन्ग गाकर सुना रहे थे।
फेसबुक यूजर ‘जीतू कुमार’ ने 18 नवंबर 2024 को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, रोहित शर्मा “अपने बेटे के साथ मस्ती और रेप गाते हुए ग्राउंड पर कप्तानी और घर पर पापा की जिम्मेदारी पूरी करते हुए हमारे हिटमैन Rohit Sharma”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने इनविड टूल की मदद से वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले और उन्हें गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट हिंदुस्तान लाइव की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 23 मार्च 2019 को प्रकाशित किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार, रोहित के साथ नजर आ रही बच्ची उनकी बेटी समायरा है, जिसके लिए वो फिल्म ‘गली ब्वॉय’ का गाना ‘असली हिप हॉप’ गाकर सुना रहे हैं।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर मिला। रितिका ने वीडियो को 23 नवंबर 2019 को शेयर किया गया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जब यह मेरे पेट में थी तो मैंने इसे 9 महीने मोजार्ट सुनाया था और अब यह गली ब्वॉय के गाने पसंद कर रही है।
अमर उजाला की वेबसाइट पर 16 नवंबर 2024 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उनकी पत्नी रितिका ने बेटी या फिर बेटे किसको जन्म दिया है।
अधिक जानकारी के लिए हमने दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि यह वीडियो पुराना है और उनकी बेटी के साथ का है।
अंत में हमने वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब 80 हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर ने प्रोफाइल पर खुद को उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि रोहित शर्मा के वीडियो को लेकर किया जा रहा वायरल दावा भ्रामक है। असल में वायरल वीडियो साल 2019 का है। जब रोहित शर्मा अपनी बेटी को सॉन्ग गाकर सुना रहे थे। रोहित शर्मा की ओर से अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि उन्हें बेटी हुई है या फिर बेटा।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।