विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कोलकाता केस को लेकर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। असल में धोनी, विराट और रोहित शर्मा के नाम से वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है। तीनों की तरफ से अभी तक कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर कोलकाता केस को लेकर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि क्रिकेटर टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने कोलकाता केस की पीड़िता के समर्थन में पोस्ट शेयर की है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में धोनी, विराट और रोहित शर्मा के नाम से वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है। तीनों की तरफ से अभी तक कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया गया है।
फेसबुक यूजर बॉलीवुड ख्वाब ने 19 अगस्त 2024 को वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “डॉक्टर के लिए विराट कोहली रोहित शर्मा और धोनी ने जस्टिस मांगी, कौन-कौन इनके साथ है।”
पीड़िता की पहचान उजागर न हो इसलिए हम पोस्ट का लिंक स्टोरी में नहीं दे रहे हैं।
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली। पोस्ट को गौर से देखने पर हमने पाया कि सभी पोस्ट की भाषा एक जैसी है, जिसके बाद हमें पोस्ट के गलत होने का संदेह हुआ।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने तीनों के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। सबसे पहले हमने विराट कोहली के एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को खंगाला। हमें दावे से जुड़ी कोई पोस्ट वहां पर नहीं मिली।
हमने रोहित शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट्स को खंगाला। हमें वहां पर भी वायरल पोस्ट नहीं मिली।
हमने महेंद्र सिंह के फेसबुक, इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर वायरल पोस्ट के बारे में सर्च किया। हमें यहां पर भी दावे से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली। धोनी के एक्स अकाउंट पर आखिरी पोस्ट साल 2021 में की गई थी,जबकि इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट अनंत अंबानी की शादी से जुड़ी हुई है और उसे जुलाई में पोस्ट किया गया था।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस विषय में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से बात की। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। धोनी, विराट या फिर रोहित शर्मा की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है और ना ही कोई पोस्ट की गई है।
अंत में हमने पोस्ट को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को करीब दस हजार लोग फॉलो करते हैं। यूजर बॉलीवुड से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि कोलकाता केस को लेकर वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है। असल में धोनी, विराट और रोहित शर्मा के नाम से वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट फर्जी है। तीनों की तरफ से अभी तक कोई पोस्ट या बयान नहीं दिया गया है।
डिस्क्लेमर: इंटरनैशनल फैक्ट चेकिंग नेटवर्क (IFCN) के दिशानिर्देशों और विश्वास न्यूज की मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) के मुताबिक जरूरी संसोधन करते हुए इस फैक्ट चेक रिपोर्ट से कुछ गैर-जरूरी तथ्यों को हटाया गया है। 21 अगस्त 2024 को प्रकाशित इस रिपोर्ट को अपडेट किए जाने की प्रक्रिया स्थापित मानकों और तय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए की गई है, जिससे निष्कर्ष या नतीजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। विश्वास न्यूज पाठकों को विश्वसनीय और तथ्यपरक सूचना देने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें हुई इस असुविधा के लिए हमें खेद है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।