Fact Check : बॉलिंग मार्कर उठाते चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी पथिराना का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मथीशा पथिराना ने नीचे झुककर धोनी का आशीर्वाद नहीं लिया था, बल्कि वहां पर पड़ी बॉल को उठाया था। इसी वीडियो को लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
- By: Pragya Shukla
- Published: Apr 3, 2024 at 05:06 PM
- Updated: Apr 3, 2024 at 05:30 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग के खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी और मथीशा पथिराना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पथिराना ने आईपीएल मैच में बॉल डालने से पहले पैर छूकर धोनी का आशीर्वाद लिया।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। मथीशा पथिराना ने नीचे झुककर धोनी का आशीर्वाद नहीं लिया था, बल्कि वहां पर पड़ी बॉलिंग मार्कर को उठाया था। इसी वीडियो को लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
क्या हो रहा है वायरल ?
इंस्टाग्राम यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर किया है। वीडियो पर लिखा हुआ है, पथिराना ने mahi ke पैर छूए.. देख लो हार्दिक ऐसे खिलाड़ी हैं…सीएसके में।
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
पड़ताल
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने वीडियो को गौर से देखा। हमने पाया कि मथीशा पथिराना ने नीचे झुककर कुछ उठाया था, लेकिन कैमरा बीच में आ जाने के कारण वो ठीक से दिखाई नहीं देता है।
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी एक वीडियो दूसरे एंगल से लिया हुआ मिला। हमें वीडियो एक्स यूजर @StanMSD (आर्काइव लिंक) और फेसबुक यूजर योगराजा विथु (आर्काइव लिंक) के अकाउंट पर मिला। यूजर ने 29 मार्च को वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ये उन लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है कि पथिराना ने धोनी का आशीर्वाद लिया था। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि धोनी के पास बॉलिंग मार्कर पड़ा हुआ था, जिसे उन्होंने उठाया था।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च करना शुरू किया। हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट (आर्काइव लिंक) न्यूज 18 की आधिकारिक वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 28 मार्च 2024 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट के अनुसार, वायरल वीडियो 26 मार्च 2024 को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच का है। मैच के दौरान पथिराना और धोनी बात कर रहे थे और उनके पास में बॉलिंग मार्कर पड़ा हुआ था। इसी को उठाने के लिए पथिराना नीचे झुके थे।
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर देखें।
अधिक जानकारी के लिए हमने स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट सैयद हुसैन से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल दावा गलत है। धोनी के पास बॉलिंग मार्कर पड़ा हुआ था, जिसे उठाने के लिए पथिराना नीचे झुके थे।
अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है। यूजर क्रिकेट से जुड़ी पोस्ट को शेयर करता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि मथीशा पथिराना ने नीचे झुककर धोनी का आशीर्वाद नहीं लिया था, बल्कि वहां पर पड़ी बॉलिंग मार्कर को उठाया था। इसी वीडियो को लोग अब गलत दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
- Claim Review : पथिराना ने आईपीएल मैच में बॉल डालने से पहले पैर छूकर धोनी का आशीर्वाद लिया।
- Claimed By : इंस्टाग्राम यूजर क्रिकेटर लवर
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...