भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा महज अफवाह है। व्यूज और लाइक्स के लिए इस तरह की फर्जी रील को शेयर किया गया है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीता है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक रील वायरल कर दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका ले जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा गलत है। लाइक्स और व्यूज के लिए इस तरह के फर्जी दावे वाले वीडियो को शेयर किया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने 4 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन में हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ करा दी है।
इंस्टाग्राम यूजर itz_rangbazz_razz_x101 (आर्काइव लिंक) ने 6 जनवरी 2024 को रील को शेयर करते हुए लिखा,
“I….miss….you….india….”
वायरल दावे की जांच के लिए हमने सबसे पहले गूगल पर कीवर्ड से सर्च किया, लेकिन ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। अगर ऐसा कोई हादसा हुआ होता तो खबरों में जरूर आता।
इसके बाद हमने रील में दी गई वीडियो क्लिप के कीफ्रेम को निकालकर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। टाइम्स नाउ की वेबसाइट पर 11 सितंबर 2021 को छपी खबर में इस कीफ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लिखा है कि पिछले साल 7 अगस्त को केरल के कोझिकोड हवाई अड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का B737-800 विमान रनवे से आगे निकल गया था। इस मामले में एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की जांच रिपोर्ट में पायलट की लापरवाही की ओर इशारा किया गया है।
8 अगस्त 2020 को इंडिया टुडे के यूट्यूब चैनल पर हादसे से संबंधित वीडियो न्यूज में क्षतिग्रस्त विमान की फुटेज को देखा जा सकता है। वीडियो न्यूज के अनुसार, केरल के कोझिकोड में भारी बारिश के बीच लैंडिंग के दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान रनवे से फिसल गया और दो टुकड़ों में टूट गया। हादसे में कैप्टन दीपक साठे और सह-पायलट अखिलेश कुमार सहित 19 लोगों की मौत हो गई। यह फ्लाइट वंदे भारत मिशन के तहत 190 लोगों को लेकर दुबई से लौट रही थी।
द नेशनल न्यूज की वेबसाइट पर 8 अगस्त 2020 को छपी खबर में हादसे की तस्वीरों को देखा जा सकता है।
4 जनवरी 2024 को दैनिक जागरण की वेबसाइट पर छपी खबर के अनुसार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज ड्रॉ रही। केपटाउन में भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया।
5 जनवरी 2024 को लाइव हिन्दुस्तान की वेबसाइट पर छपी खबर में लिखा है कि भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म हो गया है। अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी।
दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी ने वायरल दावे को अफवाह बताया।
भारतीय टीम के बारे में अफवाह फैलाने वाले इंस्टा यूजर 551 फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा महज अफवाह है। व्यूज और लाइक्स के लिए इस तरह की फर्जी रील को शेयर किया गया है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।