Fact Check: दिवाली पर जवानों को बधाई देते विराट कोहली का यह वीडियो 2016 का है, हालिया बताकर किया जा रहा वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि भारतीय जवानों को दिवाली की बधाई देते विराट कोहली का वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि साल 2016 का है। वीडियो को हाल का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो तेजी से वायरल किया जा रहा है। वीडियो में उन्हें जवानों को दिवाली की बधाई देते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ लोग इस वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि विराट कोहली का यह वीडियो हालिया है।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल दावा गलत है। असल में वायरल वीडियो साल 2016 का है, जब विराट कोहली ने वीडियो जारी कर जवानों को दिवाली की बधाइयां दी थी। उसी वीडियो को अब हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर Jayram Yadav ने 1 नवंबर 2024 को वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “विराट कोहली ने देश के जवानो को दिवाली की बधाईयाँ दी जय हिंद जय भारत I love my इंडिया #indianarmy #bsf_Cisf_ssb_cisf_nsg #jammukashmir”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

पड़ताल

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया। हमें दावे से जुड़ी रिपोर्ट india.com की वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट को 27 अक्टूबर 2016 को प्रकाशित किया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अपील की थी कि सभी दिवाली पर सैनिकों को जरूर याद रखें। जिसके बाद पीएम मोदी ने एक वीडियो जारी कर सैनिकों को दिवाली की बधाई दी थी। उसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने भी वीडियो जारी किया था। वीरेंद्र सहवाग के बाद विराट कोहली ने सेना के जवानों को दिवाली के मौके पर खास संदेश भेजा था। वीडियो उसी समय का है।

सर्च के दौरान हमें वीडियो से जुड़ी खबर न्यूज 18 की वेबसाइट पर भी मिली। 27 अक्टूबर 2016 को प्रकाशित खबर में के मुताबिक, विराट कोहली ने भारतीय सेना के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं।”

वीडियो से रिपोर्ट हमें वन इंडिया न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिली। 29 अक्टूबर 2016 को अपलोड वीडियो में विराट कोहली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, युवराज सिंह, अनुपम खेर और रवि किशन अन्य कई खिलाडियों के वीडियो मौजूद हैं।

जांच को आगे बढ़ाते हुए हमने विराट कोहली के सोशल मीडिया हैंडल को चेक किया। हमें हाल में की गई ऐसी कोई पोस्ट नहीं मिली। पर हमें विराट कोहली के एक्स हैंडल पर वायरल वीडियो मिला। वीडियो को 27 अक्टूबर 2016 को शेयर किया गया है।

हमने वीडियो को दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी के साथ शेयर किया। उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो हालिया नहीं है, बल्कि पुराना है।

अंत में हमने पोस्ट को शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर को 5 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि भारतीय जवानों को दिवाली की बधाई देते विराट कोहली का वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि साल 2016 का है। वीडियो को हाल का बताकर भ्रामक दावे से शेयर किया जा रहा है।

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट