Fact Check : कनाडा के स्टेडियम के वीडियो को लखनऊ का बताकर किया जा रहा वायरल

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि स्टेडियम के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का नहीं, बल्कि कनाडा के डाउनटाउन टोरंटो में स्थित रोजर्स सेंटर स्टेडियम का है। इस स्टेडियम को स्काईडोम नाम से भी जाना जाता है। इसी के वीडियो को अब गलत दावे के साथ  इकाना स्टेडियम का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज )। सोशल मीडिया पर एक स्टेडियम  के वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का है। यह स्टेडियम काफी हाईटेक है। बारिश आने पर इसकी छत बंद हो जाती है, ताकि बारिश के कारण मैच में कोई रुकावट न आए। इस स्टेडियम को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बनवाया था।

विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का नहीं, बल्कि कनाडा के डाउनटाउन टोरंटो में स्थित रोजर्स सेंटर स्टेडियम का है। इस स्टेडियम को स्काईडोम नाम से भी जाना जाता है। इसी के वीडियो को अब गलत दावे के साथ  इकाना स्टेडियम का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

क्या हो रहा है वायरल ?

फेसबुक यूजर ‘रिंकू यादव’ ने 26 अक्टूबर को वायरल वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ‘ Akhilesh Yadav ‘ जी के कर कमलों द्वारा लखनऊ में ‘इकाना स्टेडियम’ बना था। ये दुनिया का पहला हाईटेक स्टेडियम बना है जिसमें बारिश भी मैच में खलल नहीं डाल सकती है।”

पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।

https://twitter.com/Rumi_Speaks_/status/1717266969521721770

पड़ताल 

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि वीडियो पर रोजर्स सेंटर लिखा हुआ है। इसके बारे में ओपन सर्च करने पर हमने पाया कि यह वीडियो कनाडा में स्थित रोजर्स सेंटर स्टेडियम का है। 

सर्च के दौरान हमें यह वीडियो कनाडा कीप एक्सप्लोरिंग के आधिकारिक पेज पर शेयर हुआ मिला। वीडियो को 30 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया था। मौजूद जानकारी के मुताबिक, तीस साल पहले, जब यह पहली बार खुला, तो टोरंटो का रोजर्स सेंटर छत खुलने वाला दुनिया का पहला स्टेडियम था। आप  सूरज के नीचे या बारिश में बचकर आराम से इस स्टेडियम में खेल देख सकते हैं और कॉन्सर्ट का आनंद ले सकते हैं। शहर के अधिकांश होटल  इससे पैदल दूरी पर स्थित हैं।

हमें न्यू इलेक्ट्रिक नामक एक यूट्यूब चैनल पर रोजर्स सेंटर से जुड़ा एक वीडियो मिला। वीडियो को 27 सितंबर 2017 को अपलोड किया गया है। वीडियो में रोजर्स सेंटर के छत के बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि किस तरह से इसके छत की देखरेख की जाती है और इसे खोला और बंद किया जाता है।

इस स्टेडियम से जुड़े अन्य वीडियो को यहां पर देखा जा सकता है। 

ईटीवी की वेबसाइट पर 2 नवंबर 2023 को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, “स्टेडियम के निर्माण अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते हुए हुआ था। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत 117 एकड़ भूमि निजी कंपनी को दी गई थी। जिसमें एकड़ में स्टेडियम का निर्माण किया जाना था और बाकी भूमि पर रियल एस्टेट डेवलपमेंट करके कमाई की जानी थी। स्टेडियम 30 साल की लीज पर निजी कंपनी के अधीन है। जिसके बाद खेल निदेशालय को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। ऐसे में अब भी स्टेडियम की बागडोर सरकार के पास ही है।”

दोनों स्टेडियम के कोलाज को नीचे देखा जा सकता है।

अधिक जानकारी के लिए हमने  सहयोगी दैनिक जागरण के लखनऊ के ब्यूरो चीफ अजय श्रीवास्तव से संपर्क किया। उन्होंने वायरल दावे को गलत बताया है। 

अंत में हमने वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। हमने पाया कि यूजर के करीब 5 हजार मित्र हैं और 769 फॉलोअर्स हैं।  यूजर नवंबर 2022 से सक्रिय है। 

निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि स्टेडियम के वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। यह वीडियो लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का नहीं, बल्कि कनाडा के डाउनटाउन टोरंटो में स्थित रोजर्स सेंटर स्टेडियम का है। इस स्टेडियम को स्काईडोम नाम से भी जाना जाता है। इसी के वीडियो को अब गलत दावे के साथ  इकाना स्टेडियम का बताकर शेयर किया जा रहा है। 

Misleading
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट