Fact Check : जूते में बियर पीते आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का यह वीडियो आइसीसी टी20 विश्व कप का है
विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि जूते में बियर पीते ऑस्ट्रेलियाई टीम का वायरल वीडियो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का है। वीडियो को हालिया वर्ल्ड कप 2023 का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- By: Jyoti Kumari
- Published: Nov 22, 2023 at 05:22 PM
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का समापन हो गया है। हालांकि, इसके बाद भी सोशल मीडिया पर वर्ल्ड कप से जुड़ी कई भ्रामक और फर्जी पोस्ट शेयर की जा रही हैं। ऐसे ही एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि वर्ल्ड कप जीतने की ख़ुशी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जूते में डालकर बियर पी रहे हैं। यूजर्स इस वीडियो को हालिया वर्ल्ड कप का बताते हुए वायरल कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। वायरल वीडियो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का है। दरअसल साल 2021 में हुए टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार ट्राफी को अपने नाम किया था। जिसके बाद टीम ने ऐसे जीत का जश्न का मनाया था। उसी वीडियो को अब हालिया वर्ल्ड कप 2023 का बताकर वायरल किया जा रहा है।
क्या है वायरल पोस्ट?
फेसबुक यूजर ‘Dharmendra Awasthi’ ने 21 नवंबर को वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए दावा किया कि “बियर को जूते में डाल कर पी रहे हैं क्या नस्ल है,क्या सभ्यता है वर्ल्ड कप जीत की खुशी में …!!!”
एक्स यूजर ‘दिव्या कुमारी‘ (आर्काइव लिंक) ने 21 नवंबर को वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,”World cup जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया की पार्टी
जूते मे डाल के बियर पी रहे है। मुँह मे से निकाल के सबको पिला देते। “
पड़ताल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया। हमें वीडियो से जुड़ी खबर कई न्यूज वेबसाइट पर मिली। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो हालिया वर्ल्ड कप का नहीं है, बल्कि आइसीसी टी20 विश्व कप है। दैनिक जागरण की वेबसाइट पर वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है। 15 नवंबर 2021 को प्रकाशित खबर के अनुसार, आइसीसी टी20 विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार इस ट्राफी को अपने नाम किया। जीत के बाद मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस ने अलग तरह से जीत का जश्न मनाया। दोनों ने जूते में ड्रिंक डालकर पी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ।
वायरल वीडियो को आइसीसी ने अपने वेरिफाइड एक्स हैंडल से भी शेयर किया था। 15 नवंबर 2021 को शेयर किए गए वीडियो को टी20 विश्व कप का बताया गया है।
वीडियो से जुड़ी खबर को न्यूज 18 की वेबसाइट पर 16 नवंबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट में पढ़ा जा सकता है। खबर में बताया गया, दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला टी20 विश्व कप खिताब जीतने के बाद ऐसे जश्न मनाया।
इसी खबर में हमें पता चला,” जश्न मनाने के इस तरीके को ऑस्ट्रेलिया में शूई (Shoey) सेलिब्रेशन कहा जाता है। ऑस्ट्रेलिया में कोई भी ‘लाइव म्यूजिकल कॉन्सर्ट’ हो या फिर कोई ‘स्पोर्टिंग ईवेंट’ हो , उसमें इस तरह से जश्न मनना आम बात है। ऑस्ट्रेलिया में इस जश्न की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के फ़ॉर्मूला वन स्टार डैनियल रिकियार्डो (Daniel Ricciardo) ने की थी।
वीडियो से जुड़ी खबर को कई अन्य न्यूज वेबसाइट पर पढ़ा जा सकता है। इस बारे में हमने वरिष्ठ खेल पत्रकार राकेश थपलियाल से बात की। उनका कहना है, “वायरल वीडियो पुराना है। यह वीडियो टी20 विश्व कप का है, जब टीम ने ऐसे जीत का जश्न मनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था।”
वायरल वीडियो को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के अनुसार, यूजर लखनऊ का रहने वाला है। यूजर के 5 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज ने जांच में पाया कि जूते में बियर पीते ऑस्ट्रेलियाई टीम का वायरल वीडियो आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का है। वीडियो को हालिया वर्ल्ड कप 2023 का बताकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
- Claim Review : वर्ल्ड कप जीतने की ख़ुशी में आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जूते में डालकर बियर पी रहे हैं।
- Claimed By : फेसबुक यूजर -Dharmendra Awasthi
- Fact Check : भ्रामक
पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...