Fact Check: राशिद खान के नाम से बने पैरोडी अकाउंट से की गई है फिलिस्तीन को लेकर पोस्ट, पाकिस्तानी यूजर्स असली समझ कर रहे शेयर

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत को फिलिस्तीन के लोगों को समर्पित करने वाली वायरल पोस्ट अफगानी क्रिकेटर राशिद खान के पैरोडी अकाउंट से की गई है। राशिद खान ने ऐसी कोई पोस्ट नहीं की है। उन्होंने अफगानिस्तान में आए भूकंप के पीड़ितों की मदद का एलान जरूर किया है।

नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 जैसे धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इसको लेकर कुछ फर्जी और भ्रामक दावे भी शेयर हो रहे हैं। विश्वास न्यूज लगातार इनकी जांचकर सच सामने ला रहा है। अब इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत के बाद राशिद खान के नाम से एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया जा रहा है। एक्स हैंडल की इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट की प्रोफाइल पिक में अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान की तस्वीर लगी है, जबकि यूजर नेम भी राशिद खान लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि राशिद खान ने पोस्ट कर टीम की जीत अफगानिस्तान और फिलिस्तीन के लोगों के नाम समर्पित की है।

विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट राशिद खान के नाम से बने पैरोडी अकाउंट का है। इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच के बाद राशिद खान ने इस तरह की कोई पोस्ट नहीं की है। हां, उन्होंने अपनी मैच फीस अफगानिस्तान के भूकंप पीड़ितों को दान करने का एलान जरूर किया है।

क्या है वायरल पोस्ट

फेसबुक यूजर ‘दाउद खान‘ ने 15 अक्टूबर को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की फोटो पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,

“Against England
Rashid Khan Tweet after That win
” This was for our brothers and sisters in Afghanistan & Palestine.
This will be one of the most memorable match
Thank you for your love and support

(इंग्लैंड के ख़िलाफ़ जीत के बाद राशिद खान का ट्वीट
“यह अफगानिस्तान और फिलिस्तीन में हमारे भाइयों और बहनों के लिए थी। यह सबसे यादगार मैच में से एक होगा
आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद”)

एक्स यूजर ‘राशिद खान’ (आर्काइव लिंक) ने 15 अक्टूबर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए इस तरह की पोस्ट की।

https://twitter.com/RashiidKhann19/status/1713585607765618901

पड़ताल

वायरल दावे की जांच के लिए हमने पहले वायरल स्क्रीनशॉट में दिए गए अकाउंट के बारे में सर्च किया। एक्स यूजर ‘राशिद खान‘ के बायो में लिखा है कि यह एक पैरोडी अकाउंट है। यह अकाउंट दिसंबर 2022 में बना है और इसके 18 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वायरल पोस्ट वाले अकाउंट का यूजर नेम Rashid Khan @RashiidKhann19 है।

इसके बाद हमने राशिद खान के वेरिफाइड एक्स हैंडल को स्कैन किया। इसका यूजर नेम Rashid Khan @rashidkhan_19 है। मई 2016 में बने इस अकाउंट को करीब 19 लाख यूजर्स फॉलो करते हैं। यह हैंडल जुलाई 2017 से वेरिफाइड है।

इस अकाउंट से अफगानिस्तान को लेकर ऐसी कोई पोस्ट नहीं की गई है। हां, इससे अफगानिस्तान के भूकंप पीड़ितों के लिए चिंता जरूर व्यक्त की गई है। 8 अक्टूबर को इससे पोस्ट की गई है, “मुझे अफगानिस्तान के पश्चिमी प्रांतों (हेरात, फराह और बदगीस) में आए भूकंप के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं प्रभावित लोगों की मदद के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप की अपनी सारी मैच फीस दान कर रहा हूं। जल्द ही हम उन लोगों को बुलाने के लिए प्रभावितों की आर्थिक मदद के लिए एक अभियान शुरू करेंगे।”

वायरल और असली अकाउंट में फोटो प्रोफाइल पिक और बैनर इमेज एक जैसी हैं। हालांकि, दोनों के यूजर नेम में फर्क साफ देखा जा सकता है।

इस बारे में दैनिक जागरण के खेल संपादक अभिषेक त्रिपाठी का कहना है, “वायरल स्क्रीनशॉट राशिद खान के नाम से बने पैरोडी अकाउंट का है।

अंत में हमने पैरोडी अकाउंट से की गई पोस्ट को असली समझ शेयर करने वाले यूजर की प्रोफाइल को स्कैन किया। कराची, पाकिस्तान में रहने वाले यूजर के करीब 3 हजार फ्रेंड्स हैं।

निष्कर्ष: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड पर अफगानिस्तान की जीत को फिलिस्तीन के लोगों को समर्पित करने वाली वायरल पोस्ट अफगानी क्रिकेटर राशिद खान के पैरोडी अकाउंट से की गई है। राशिद खान ने ऐसी कोई पोस्ट नहीं की है। उन्होंने अफगानिस्तान में आए भूकंप के पीड़ितों की मदद का एलान जरूर किया है।

False
Symbols that define nature of fake news
पूरा सच जानें...

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्‍यम से भी सूचना दे सकते हैं।

Related Posts
नवीनतम पोस्ट