विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली जर्सी पर कटोरा या फिर इस आकर का कोई चिह्न नहीं बना हुआ है। तस्वीर को एडिट कर कटोरा जोड़ा गया है, जिसे लोग अब गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। एशिया क्रिकेट कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की थी। इसी की एक तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जर्सी पर कटोरा जैसे आकार का एक चिह्न बना हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की नई जर्सी है, जिस पर उन्होंने इस बार कटोरा बनाया है।
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली जर्सी पर कटोरा या फिर इस आकार का कोई चिह्न नहीं बना हुआ है। तस्वीर को एडिट कर कटोरा जोड़ा गया है, जिसे लोग गलत दावों के साथ शेयर कर रहे हैं।
फेसबुक यूजर विशाल सक्सेना ने 30 अगस्त 2023 को वायरल तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “ये अच्छा है इस बार कटोरा जर्सी पर ही छाप दिया।”
पोस्ट के आर्काइव लिंक को यहां पर देखें।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें दावे से जुड़ी एक रिपोर्ट न्यूज 24 की वेबसाइट पर 29 अगस्त 2023 को प्रकाशित मिली। रिपोर्ट में मौजूद असली तस्वीर में देखा जा सकता है कि जर्सी पर कटोरा नहीं बना हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, “पाकिस्तान ने वनडे विश्वकप के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जका अशरफ ने एक कार्यक्रम में इस जर्सी को लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इस जर्सी पर इंडिया लिखा हुआ है। दरअसल, इस बार वनडे विश्वकप का आयोजन भारत में हो रहा है। ऐसे में सभी देशों की जर्सी पर इंडिया का नाम लिखा जाएगा। जिसके चलते पाकिस्तान की नई जर्सी पर भी INDIA लिखा गया है।”
अन्य न्यूज रिपोर्ट्स को यहां पर पढ़ा जा सकता है।
पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने पाकिस्तान किक्रेट बोर्ड की वेबसाइट को खंगालना शुरू किया। हमें इससे जुड़ी एक प्रेस रिलीज वहां पर मिली। प्रेस रिलीज में नई जर्सी की दो तस्वीरें मौजूद हैं और दोनों में ही कटोरे जैसे आकार की तस्वीर नहीं बनी हुई है।
पाकिस्तान किक्रेट के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर भी हमें जर्सी की असली तस्वीर पोस्ट हुई मिली।
अधिक जानकारी के लिए हमने इस विषय में स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट और कमेंटेटर सैयद हुसैन से बात की। उन्होंने हमें बताया, “वायरल दाव गलत है। तस्वीर में एडिट कर इसे जोड़ा गया। जर्सी पर इस आकार का कोई चिह्न नहीं है।”
दोनों तस्वीरों के अंतर को नीचे साफ देखा जा सकता है।
अंत में हमने फोटो को गलत दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर के अकाउंट को स्कैन किया। प्रोफाइल पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, यूजर दिल्ली का रहने वाला है और एक विचारधारा से प्रभावित है।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल में पाया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असली जर्सी पर कटोरा या फिर इस आकर का कोई चिह्न नहीं बना हुआ है। तस्वीर को एडिट कर कटोरा जोड़ा गया है, जिसे लोग अब गलत दावों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।