विश्वास न्यूज की जांच में यूपी के सोनभद्र के नाम पर वायरल वीडियो वाली पोस्ट फर्जी निकली। गुजरात के छोटे उदयपुर के वीडियो को जानबूझकर कुछ लोग यूपी के नाम पर फैला रहे हैं।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक आदिवासी लड़की को कुछ लोग बुरी तरह पीट रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि यूपी के सोनभद्र में जब एक दलित महिला ने कुएं में पानी भरने का साहस किया तो सवर्णो ने उसको बेहरमी से पीटा। विश्वास न्यूज की जांच में वायरल पोस्ट का दावा फर्जी निकला। घटना गुजरात की है। वहां एक आदिवासी लड़की की गांव के लोगों ने ही पिटाई की थी, क्योंकि वह लड़की किसी के साथ चली गई थी।
वायरल पोस्ट में मौजूद वीडियो का यूपी से कोई संबंध नहीं है। इसमें दलित और सवर्ण वाली बात भी झूठी है।
फेसबुक यूजर गौतम धीरेंद्र ने 9 जून को एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘यूपी के सोनभद्र् बीजपुर मे दलित महिला के कुए से पानी भरने पर सवर्णो ने महिला को बेहरमी से पीटा।’
इसी तरह नियाज शेख नाम के एक यूजर ने भी इसी वीडियो को अपलोड करते हुए लिखा : ‘यूपी के रामराज्य की घटना है. ऊंची जाति के कुएं से पानी निकालने वाली एक दलित महिला को ऊंची जाति वालो के कुएं से पानी भरने की सजा देते ऊंची जाति के लोग!’
विश्वास न्यूज ने सबसे पहले वायरल वीडियो को ध्यान से देखा। इसमें कुछ लोग एक महिला का हाथ पकड़ के पहले तो आगे लाते हैं। इसके बाद उसकी निर्दयता के साथ पिटाई करने लगते हैं। वीडियो में साफतौर से इस महिला की चीख को सुना जा सकता है, लेकिन भीड़ में खड़े किसी भी शख्स ने उस महिला की मदद नहीं की।
वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसे InVID टूल में अपलोड किया। इसके बाद इसके कई स्कीनशॉट निकाले और फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज में सर्च करना शुरू किया। हमें प्रभासाक्षी डॉट कॉम पर एक खबर मिली। 28 मई 2020 को प्रकाशित खबर में बताया गया कि गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के बोदेली के पास के एक गांव में एक आदिवासी लड़की की पिटाई की गई। खबर में इसी वीडियो के ग्रैब का इस्तेमाल किया गया था।
पड़ताल के दौरान हमें ibnnews नाम के एक Youtube चैनल पर 27 मई 2020 को अपलोड एक वीडियो मिला। इसमें वीडियो में हमें वही क्लिप मिली, जो यूपी के नाम पर वायरल वीडियो में मौजूद थी। यूट्यूब पर मौजूद वीडियो में बताया गया कि छोटा उदयपुर में आदिवासी महिला की लोगों ने पिटाई की।
इसके बाद हमने गूगल में अलग-अलग कीवर्ड टाइप करके संबंधित घटना की खबर सर्च करना शुरू किया। हमें वायर की वेबसाइट पर एक खबर मिली। 28 मई को प्रकाशित इस खबर में बताया गया कि गुजरात के छोटा उदयपुर के बोदेली शहर के पास के एक गांव में 21 मई को कुछ लोगों ने 16 साल की एक आदिवासी लड़की की पिटाई की, क्योंकि यह लड़की कथित तौर पर एक लड़के के साथ चली गई थी। बाद में घटना सामने पर कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पूरी खबर आप यहां पढ़ सकते हैं।
विश्वास न्यूज से बातचीत में छोटा उदयपुर के एसपी एमएस भभोर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद केस दर्ज करके 16 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना की शिकायत रंगपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
अंत में हमने फर्जी पोस्ट करने वाले यूजर की सोशल स्कैनिंग की। हमें पता चला कि यूजर गौतम धीरेंद्र झांसी में रहता है। इसके अकाउंट पर हमें वायरल पोस्ट ज्यादा मिली।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की जांच में यूपी के सोनभद्र के नाम पर वायरल वीडियो वाली पोस्ट फर्जी निकली। गुजरात के छोटे उदयपुर के वीडियो को जानबूझकर कुछ लोग यूपी के नाम पर फैला रहे हैं।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।