विश्वास न्यूज की पड़ताल में सागर के नाम पर वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। दरअसल यूपी के अलीगढ़ में नाले में दंपती के गिरने का वीडियो अब मप्र के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। देश के कई इलाकों में मानसून सक्रिय होने के साथ ही कई प्रकार की तस्वीरें और वीडियो भी वायरल होने शुरू हो गए हैं। 28 सेकंड के एक वीडियो को वायरल करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह मध्य प्रदेश के सागर का है। इस वीडियो में एक स्कूटी सवार और उसके पीछे बैठी महिला को पानी से भरे नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है। विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट की जांच की। पड़ताल में पता चला कि वायरल वीडियो यूपी के अलीगढ़ का है। पिछले दिनों बारिश के बाद यह हादसा हुआ था।
फेसबुक पेज मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 19 जून को 28 सेकंड का एक वीडियो अपलोड करते हुए दावा किया : ‘सागर स्मार्ट सिटी में नगर निगम द्वारा गुप्त स्विमिंग पूल बनाए गए हैं, पूल का लुत्फ उठाते एक जोड़े को कैमरे में कैद कर लिया गया, धन्यवाद सागर नगर निगम!’
पोस्ट के कंटेंट को यहां ज्यों का त्यों लिखा गया है। इसे सच मानकर दूसरे यूजर्स भी शेयर कर रहे हैं। पोस्ट का आकाईव वर्जन यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट में इस्तेमाल किए गए वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए इसके कई कीफ्रेम्स निकाले। फिर इन्हें गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च करना शुरू किया। वायरल वीडियो से जुड़ी एक खबर हमें दैनिक जागरण की न्यूज वेबसाइट जागरण डॉट कॉम पर मिली। 18 जून को पब्लिश इस खबर में वायरल वीडियो और स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल करते हुए बताया गया कि अलीगढ़ के रामघाट रोड पर किशनपुर में बाबा मार्केट के सामने जलभराव इतना हो गया कि एक कॉन्स्टेबल दंपती स्कूटी समेत नाले में जा गिरे। इसी नाले में एक और महिला सहित कई लोग गिरे। पूरी खबर यहां पढ़ें।
वायरल वीडियो ट्विटर पर भी मिला। यहां भी इसे अलीगढ़ के रामघाट रोड का बताया गया।
पड़ताल के दौरान वायरल वीडियो हमें न्यूज वेबसाइट के यूट्यूब चैनल पर मिला। एनडीटीवी इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसे 20 जून को अपलाड करते हुए बताया कि यूपी के अलीगढ़ में स्कूटी सवार पुलिसकर्मी पत्नी समेत नाले में गिरा। यह वीडियो यहां देखा जा सकता है।
विश्वास न्यूज ने जांच को आगे बढ़ाते हुए दैनिक जागरण, अलीगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार मुकेश चतुर्वेदी से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि यह घटना पिछले दिनों अलीगढ़ में हुई थी। वीडियो अलीगढ़ का ही है।
पड़ताल के अंत में अलीगढ़ के वीडियो को सागर का बताकर वायरल करने वाले फेसबुक पेज की जांच की गई। फेसबुक पेज मध्य प्रदेश कांग्रेस की सोशल स्कैनिंग में पता चला कि यह भोपाल से संचालित होता है।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में सागर के नाम पर वायरल पोस्ट भ्रामक साबित हुई। दरअसल यूपी के अलीगढ़ में नाले में दंपती के गिरने का वीडियो अब मप्र के नाम पर वायरल किया जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।