नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि कश्मीर में गोलीबारी के दौरान एक बच्चा अपने बहन को बचाते हुए। विश्वास न्यूज ने जब इस तस्वीर की सच्चाई जाननी चाही तो पता चला कि वायरल इमेज दरअसल सीरिया की पुरानी तस्वीर है। इसे जानबूझ कर अब कश्मीर के नाम पर वायरल किया जा रहा है। जम्मू व कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से ही ऐसी कई फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं।
फेसबुक ग्रुप FRIENDSHIP WITH LOVE पर अयान सैफ नाम के एक यूजर ने एक पोस्ट अपलोड किया। इसमें दावा किया गया : A Kid protects his sister during firing in Kashmir.
विश्वास न्यूज ने वायरल पोस्ट को ध्यान से देखा। फोटो की क्वॉलिटी से हमें लगा कि ये पुरानी तस्वीर हो सकती है। इसके बाद हमने इसे गूगल रिवर्स इमेज में अपलोड करके सर्च किया। हमें सैकड़ों पेजों पर यह तस्वीर अलग-अलग दावों के साथ दिखी। सबसे पुरानी तस्वीर हमें 2015 की मिली। इसके बाद हमने गूगल में टाइम लाइन टूल का इस्तेमाल किया तो हमें सबसे पुराना ट्वीट 16 फरवरी 2015 का मिला। इसे Habibies नाम के एक ट्विटर हैंडल से किया गया गया था। तस्वीर के साथ लिखा था : #Syria|n child protecting his little sister from #Assad’s AirStrikes. Has to be one of the most heartbreaking Pic. 🙁
सर्च के दौरान हमें वायरल तस्वीर डेलीएशियनएज डॉट कॉम पर मिली। इसे 21 जून 2016 को अपलोड किया गया था। इसमें भी इस तस्वीर को सीरिया का बताया गया था।
हमारी पड़ताल में यह पता लग चुका था कि वायरल पोस्ट फर्जी है। इसके बाद हमने दैनिक जागरण के जम्मू के वरिष्ठ संवाददाता राहुल शर्मा से बात की। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से कश्मीर को लेकर ऐसी कई फर्जी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो चुके हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
कश्मीर से जुड़ी पोस्ट को लेकर राहुल शर्मा ने ADGP सिक्योरिटी मुनीर खान से भी बात की। मुनीर खान के मुताबिक, कश्मीर के नाम पर वायरल हो रही पोस्टों में कोई सच्चाई नहीं है।
अंत में हमने उस अकाउंट की सोशल स्कैनिंग की, जिसने सीरिया की तस्वीर को कश्मीर का बताकर अपलोड किया। हमें पता चला कि अयान सैफ कानपुर का रहने वाला है। इस अकाउंट को मई 2014 को बनाया गया था।
निष्कर्ष : विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि कश्मीर के नाम पर बच्चे की वायरल हो रही तस्वीर फर्जी है। असली तस्वीर करीब चार साल पुरानी सीरिया की है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।