X
X

Quick Fact Check: दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर अयोध्या में राम मंदिर का डिजाइन बताकर की जा रही वायरल

विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को अयोध्या राम मंदिर की डिजाइन बताकर वायरल किया जा रहा है।

  • By: ameesh rai
  • Published: Jun 28, 2021 at 07:23 PM

विश्‍वास न्‍यूज (नई दिल्‍ली)। सोशल मीडिया पर मंदिर की एक तस्वीर वायरल की जा रही है। इस तस्वीर संग दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की डिजाइन है। दावे के मुताबिक, बनने के बाद राम मंदिर ऐसा ही नजर आएगा। विश्वास न्यूज की पड़ताल में ये दावा गलत निकला है। दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को अयोध्या राम मंदिर की डिजाइन बताकर वायरल किया जा रहा है।

क्या हो रहा है वायरल

फेसबुक यूजर Bajrang Panchariya ने वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘ऐसा बनेगा अयोध्या में प्रभु श्री राम जी का भव्य मंदिर देखते है कितने भारतवासी खुश है जयकारा जय श्री राम।’ इस पोस्ट को यहां ज्यों का त्यों पेश किया गया है। इस पोस्ट के आर्काइव्ड वर्जन को यहां क्लिक कर देखा जा सकता है।

पड़ताल

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर हुए भूमि पूजन के बाद से ही इससे जुड़े तमाम दावे सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होते रहे हैं। यह तस्वीर पहले भी अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर का वास्तुशिल्प बताकर वायरल की जा चुकी है। विश्वास न्यूज ने तब इस वायरल दावे की पड़ताल की थी।

इंटरनेट पर सर्च के दौरान हमें मशहूर न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की फोटो गैलरी में अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर मॉडल की तस्वीर मिली। इस प्रस्तावित मॉडल को यहां नीचे देखा जा सकता है। यह कहीं से भी वायरल तस्वीर से मेल नहीं खाता।

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर का मॉडल (Source-Reuters Photo Gallery)

हमने वायरल तस्वीर की सत्यता जांचने के लिए इसपर गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल का इस्तेमाल किया। हमें इस तस्वीर से मिलते-जुलते ढेरों परिणाम मिले। कई यूजर्स ने इसे दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर की तस्वीर बता शेयर किया है।

अक्षरधाम मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर भी हमें यही तस्वीर एक दूसरे एंगल से अपलोड मिली। इस वेबसाइट पर मंदिर की अन्य तस्वीरों को देखा जा सकता है।

Source-akshardham.com

इस वायरल दावे को लेकर विश्वास न्यूज की तरफ से पहले की गई फैक्ट चेक स्टोरी को यहां नीचे विस्तार से पढ़ा जा सकता है।

हमने इस वायरल दावे को शेयर करने वाले फेसबुक यूजर Bajrang Panchariya की प्रोफाइल को स्कैन किया। राजस्थान के रहने वाले ये यूजर एक खास पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं और फैक्ट चेक किए जाने तक इस प्रोफाइल के 83 फॉलोअर्स थे।

निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में वायरल तस्वीर को लेकर किया जा रहा दावा गलत निकला है। दिल्ली के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर को अयोध्या राम मंदिर की डिजाइन बताकर वायरल किया जा रहा है।

  • Claim Review : दावा किया जा रहा है कि यह अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की डिजाइन है।
  • Claimed By : फेसबुक यूजर Bajrang Panchariya
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later