विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट में जिस युवक को जुबैर खान बताया जा रहा है, उसका नाम हर्षवर्धन जाला है। जाला की पुरानी तस्वीरों के जरिए फर्जी खबर फैलाई जा रहा है।
नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म के अलावा WhatsApp पर एक पोस्ट फिर से वायरल हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि 16 साल के जुबैर खान ने बम का पता लगाकर डिफ्यूज करने वाला मानव रहित ड्रोन बनाकर सेना को समर्पित किया है। विश्वास न्यूज पहले भी इस पोस्ट की पड़ताल कर चुका है। हमारी पड़ताल में वायरल पोस्ट में दिख रहे युवक का नाम हर्षवर्धन जाला निकला था, ना कि जुबैर खान।
WhatsApp और फेसबुक पर दो तस्वीरों का कोलाज बनाकर वायरल किया जा रहा है। इसमें लिखा है, ”16 साल के इंजीनियर/वैज्ञानिक जुबेर खन को बधाई नहीं देंगे जिसने बम/लैंड माइन का पता लगाकर डिफ्यूज करने वाला मानव रहित ड्रोन बनाकर सेना को समर्पित किया है।”
विश्वास न्यूज ने अपनी पड़ताल के दौरान तस्वीर में दिख रहे हर्षवर्धन जाला से संपर्क किया। उन्होंने बताया था कि वायरल पोस्ट फर्जी है। तस्वीर उनकी है, लेकिन इसे किसी दूसरे नाम से वायरल किया जा रहा है।
वायरल तस्वीर को 15 जनवरी 2017 को उस वक्त क्लिक किया गया था, जब हर्षवर्धन जाला अपने प्रोटोटाइप ड्रोन को अहमदाबाद स्थित रैपिड एक्शन फोर्स के कैंप में सीआरपीएफ के अफसरों को दिखाने के लिए पहुंचा था।
पूरी पड़ताल आप नीचे पढ़ सकते हैं।
निष्कर्ष: विश्वास न्यूज की पड़ताल में पता चला कि वायरल पोस्ट में जिस युवक को जुबैर खान बताया जा रहा है, उसका नाम हर्षवर्धन जाला है। जाला की पुरानी तस्वीरों के जरिए फर्जी खबर फैलाई जा रहा है।
सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी खबर पर संदेह है जिसका असर आप, समाज और देश पर हो सकता है तो हमें बताएं। हमें यहां जानकारी भेज सकते हैं। हमें contact@vishvasnews.com पर ईमेल कर सकते हैं। इसके साथ ही वॅाट्सऐप (नंबर – 9205270923) के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।