X
X

Fact Check: ओमान हाई टाइड के वीडियो को मुंबई का बता कर किया जा रहा है वायरल

विश्वास न्यूज (नई दिल्ली)। सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें समुद्र के किनारे पर काफी ऊँची लहरें दिख रहीं हैं। वीडियो में ये लहरें किनारे से टकराती हैं और फिर सड़क तक आ जाती हैं। वीडियो के साथ लिखे डिस्क्रिप्शन के अनुसार, ये वीडियो मुंबई के मरीन लाइन का है। हमने अपनी पड़ताल में पाया कि ये वीडियो ओमान के मस्कट का है।

CLAIM

वायरल वीडियो में समुद्र के किनारे पर काफी ऊँची लहरें दिख रहीं हैं। वीडियो में ये लहरें किनारे से टकराती हैं और फिर सड़क तक आ जाती हैं। वीडियो के साथ डिस्क्रिप्शन लिखा है “Last night (01/11/2019), marine lines.Mumbai” जिसका हिंदी अनुवाद होता है “बीती रात (01/11/2019), मरीन लाइनस। मुंबई”

Fact Check

इस पोस्ट की पड़ताल करने के लिए हमने सबसे पहले इस वीडियो को ठीक से देखा। वीडियो 16 सेकंड का है। वीडियो में एक गुंबद जैसी इमारत दिख रही है। वीडियो में 10 सेकंड पर एक साइन बोर्ड देखा जा सकता है जिसपर Al Bahri Road लिखा है। बोर्ड पर ऊपर उर्दू में भी कुछ लिखा है। हमारी उर्दू लैंग्वेज एक्सपर्ट ने हमें बताया कि उर्दू में भी अल बहरी रोड ही लिखा है।

हमने ढूंढा तो पाया कि मुंबई में ऑफिशियल साइन बोर्डों पर उर्दू में नहीं लिखा होता, बल्कि हिंदी और अंग्रेजी में लिखा होता है।

हमने गूगल मैप्स पर Al Bahri Road को सर्च किया तो पाया कि ये ओमान के मस्कट में है।

हमने ‘Al Bahri Road tomb’ कीवर्ड्स के साथ ढूंढा तो पाया कि अल-बहरी के समुद्र तट पर मुथरा कॉर्निश के नाम से एक गुंबद है, जो वायरल वीडियो में मौजूद गुंबद से मिलता है।

हमने इसके बाद हाई टाइड इन मस्कट कीवर्ड्स के साथ सर्च किया तो पाया कि पिछले सप्ताह ओमान न्यूज़ वेबसाइटों ने सोशल मीडिया पर इसी वीडियो को अपलोड किया था। 28 अक्टूबर को अपलोडेड इस वीडियो का डिस्क्रिप्शन था। “ओमान में मजबूत लहरें मुथरा के तट से टकराईं।” ये चक्रवात काय्रर के समय का वीडियो है।

इसके बाद हमने फोन करके मुंबई डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम में ऑपरेटर गौतम खरे से बात की। उन्होंने कन्फर्म किया कि मुंबई के तट पर ऐसा कोई चक्रवात पिछले 5 दिनों में नहीं आया है और ये वीडियो मुंबई का नहीं है।

इस पोस्ट को कई लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इनमे से ही एक है Raga M नाम का फेसबुक प्रोफाइल। इनके कुल 204 फेसबुक फ्रेंड्स हैं।

निष्कर्ष: हमने अपनी पड़ताल में पाया कि हाई टाइड वाला ये वीडियो ओमान के मस्कट का है, मुंबई का नहीं।

  • Claim Review : Last night (01/11/2019), marine lines.Mumbai
  • Claimed By : Raga M
  • Fact Check : झूठ
झूठ
फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल
  • सच
  • भ्रामक
  • झूठ

पूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं

सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं...

टैग्स

अपनी प्रतिक्रिया दें

No more pages to load

संबंधित लेख

Next pageNext pageNext page

Post saved! You can read it later